19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surya Grahan 2020 : इस तरह देख सकते हैं सूर्यग्रहण का नजर, लाइव स्‍ट्रीमिंग भी होगी

सूर्यग्रहण को नग्न आंखों से बिल्कुल नहीं देखना चाहिए अन्यथा आंखों की रोशनी भी जा सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Solar Eclipse 21 june 2020

Solar Eclipse 21 june 2020

जयपुर. 21 जून, 2020 रविवार को सूर्य ग्रहण लगने वाला है। यह खग्रास सूर्यग्रहण कई मामलों में बहुत खास होगा. देश में यह सूर्यग्रहण सुबह 9 बजकर 16 मिनट से शुरू होगा। सूर्य का वलयाकार होना 10 बजकर 19 मिनट से शुरू होगा। सूर्य का यह स्‍वरूप दोपहर 2 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगा। सूर्यग्रहण 3 बजकर 04 मिनट पर पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।

इस वलयाकार सूर्यग्रहण को देखने के लिए अधिकांश लोग उत्सुकता जता रहे हैं लेकिन उन्हें इस काम में बेहद सावधानी रखनी होगी. वैज्ञानिकों और डाक्टर्स के अनुसार सूर्यग्रहण का नजारा देखना आंखों के स्थायी नुकसान का कारण बन सकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार जिस समय चंद्रमा सूर्य के अधिकांश भाग को ढंक लेता है, खासतौर पर यह समय बहुत संवदेनशील होता है। इसलिए सूर्यग्रहण को नग्न आंखों से बिल्कुल नहीं देखना चाहिए अन्यथा आंखों की रोशनी भी जा सकती है।

सूर्यग्रहण को सुरक्षित रूप से देखने के लिए कई तकनीक या तरीके ईजाद किए जा चुके हैं. इसके लिए एल्युमिनेटेड मायलर, ब्लैक पॉलिमर, विशेष नंबर के वेल्डिंग ग्लास का प्रयोग किया जा सकता है. इसके साथ ही टेलिस्कोप द्वारा सफेद बोर्ड पर सूर्य की इमेज को प्रोजेक्‍ट करके करके उचित फिल्टर का उपयोग करके सूर्यग्रहण का नजारा देखा जा सकता है।

लाइव स्‍ट्रीमिंग होगी
खास बात यह है कि इस बार सूर्यग्रहण की लाइव स्‍ट्रीमिंग की जाएगी. आर्यभटट् प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान —एरीज सूर्यग्रहण का ऑनलाइन दर्शन यानी लाइव स्‍ट्रीमिंग कराएगा। एरीज द्वारा सूर्यग्रहण की लाइव स्‍ट्रीमिंग के लिए चार दूरबीनों का उपयोग किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग