
picture
जयपुर
अलवर जिले में रहने वाले छह शादीशुदा बच्चों के माता पिता अस्पताल में भर्ती हैं। शायद मां अब कई महीनों तक चल नहीं पाएगी, पिता के पेट और छाती में गंभीर समस्या हो गई है। गांव में बुजुर्ग दम्पत्ति के बारे में जिसने भी सुना है वह अस्पताल मिलने के लिए पहुंच रहा है। दरअसल दो बेटों ने अपनी मां और पिता को इसलिए पीटा क्योंकि उन्होनें जमीन बेटों के नाम नहीं की थी। दो बेटों ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर पत्थर तोड़ने वाले हथौड़े से मां के दोनो पैर तोड़ दिए और हाथ तोड़ दिया। मामला अलवर जिले के नौगावां थाना इलाके का है।
पुलिस ने बताया कि बीबीरानी के खेड़ा गांव निवासी 64 साल के बुजुर्ग उदयचंद और 60 साल की उनकी पत्नी राजबाला, खेती बाड़ी का काम करते है। उनके तीन बेटियां और तीन बेटे हैं। सभी की शादी माता पिता ने कर दी। तीनों बेटियां अपने ससुराल में है और तीनों बेटे माता पिता के साथ ही रहते हैं। दो बेटे हितेन्द्र और दिलिप ने कल अपने माता पिता पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि उदयचंद के पास करीब आठ बीघा जमीन थी।
उस पर वे खेती बाड़ी करते हैं। कुछ समय पहले दोनो बेटों ने अपने पिता से मारपीट कर चार बीघा जमीन जबरन अपने नाम करा ली। उसके बाद भी उनका लालच कम नहीं हुआ। अब बाकि बची हुई चार बीघा जमीन भी अपने नाम कराना चाहते थे। मां ने मना किया तो दोनो बेटों ओर बहुओं ने मां पर हमला कर दिया। दोनो बहुओं ने सास के हाथ पैर पकडे और बेटों ने मां के दोनो पैर और एक हाथ हथौड़े मार मार कर तोड़ दिया। पिता बचाने आए तो पेट में लातें मारी और छाती पर घूंसे मारे। उसके बाद वे फरार हो गए। माता पिता को बुरी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटियां अपनी मां की देखभाल कर रही हैं।
Published on:
28 Jun 2023 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
