
पुलिस जीप (फोटो: पत्रिका)
Jaipur Crime News: जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने कैंची से वार कर अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी। घटना जयपुर में मुरलीपुरा थाना क्षेत्र की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मुरलीपुरा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि बेटे का किसी बता को लेकर अपने पिता से झगड़ा हो गया था। गुस्से में बेटे ने अपने पिता पर कैंची से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए है।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रमेश प्रजापत निवासी मुरलीपुरा के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी बेटे आशीष को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिता शराब के नशे में बेटे से मारपीट करता था और आए दिन घर में झगड़ा करता था। जिससे प्रताड़ित होकर बेटे ने पिता की हत्या कर डाली। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें
Updated on:
09 Apr 2025 04:30 pm
Published on:
09 Apr 2025 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
