scriptतेजा दशमी के मौके पर होगा विशेष झांकी और भजन संध्या का आयोजन | Special tableau and bhajan evening organized on the occasion of Teja Dashami | Patrika News
जयपुर

तेजा दशमी के मौके पर होगा विशेष झांकी और भजन संध्या का आयोजन

तेजा दशमी शुक्रवार को भव्य तरीके से मनाई जाएगी।

जयपुरSep 11, 2024 / 11:19 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। तेजा दशमी शुक्रवार को भव्य तरीके से मनाई जाएगी। जयपुर के न्यू सांगानेर रोड स्थित प्राचीन तेजाजी मंदिर में इस दिन मेले जैसा माहौल रहेगा। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में जुटना शुरू हो जाएंगे और देर रात तक दर्शन करेंगे।
श्रद्धालुओं द्वारा तेजाजी को खीर पूरी, पुआ, नारियल और पताशे अर्पित किए जाएंगे और जहरीले जीवों से रक्षा की कामना की जाएगी। गुरुवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विशेष झांकी और अलौकिक सजावट की जाएगी।
मंदिर पुजारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि वीर तेजाजी धाम मंदिर में शुक्रवार को फूलों से सजाया जाएगा और अभिषेक कर अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। तेजाजी दशमी के अवसर पर बिंदोरी भी निकाली जाएगी। इस पर्व के दौरान तेजाजी के जयकारे गूंजेंगे और भक्तों की भीड़ उमड़ेगी।

Hindi News / Jaipur / तेजा दशमी के मौके पर होगा विशेष झांकी और भजन संध्या का आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो