श्रद्धालुओं द्वारा तेजाजी को खीर पूरी, पुआ, नारियल और पताशे अर्पित किए जाएंगे और जहरीले जीवों से रक्षा की कामना की जाएगी। गुरुवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विशेष झांकी और अलौकिक सजावट की जाएगी।
मंदिर पुजारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि वीर तेजाजी धाम मंदिर में शुक्रवार को फूलों से सजाया जाएगा और अभिषेक कर अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। तेजाजी दशमी के अवसर पर बिंदोरी भी निकाली जाएगी। इस पर्व के दौरान तेजाजी के जयकारे गूंजेंगे और भक्तों की भीड़ उमड़ेगी।