28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से शुरू किया बिजनेस, अब हो गया बड़ा

पति के साथ बढ़ा रहीं कदम... ग्रुप बनाकर ग्राहकों को प्रोडक्ट की मिलती रहती जानकारी महिलाएं अब घर को संभालने तक ही सीमित नहीं हैं। घर के काम काज और बच्चों से फ्री होने के बाद जो समय मिलता है, उस समय में घर बैठे ही बिजनेस शुरू कर रही हैं।भले ही ग्रोथ रेट धीमी है, लेकिन कोई खर्चा न होने की वजह से अगले कुछ महीनों में बिजनेस से अच्छी खासी आय शुरू हो जाती है।

2 min read
Google source verification
घर से शुरू किया बिजनेस, अब हो गया बड़ा

घर से शुरू किया बिजनेस, अब हो गया बड़ा

घर को चलाने में ये महिलाएं पति के साथ एक एक कदम आगे बढ़ा रहीं हैं।

किसी ने 10 हजार से तो किसी ने बचत से शुरू किया बिजनेस
-महिलाओं ने बातचीत में स्वीकार किया कि किसी ने अपनी बचत से बिजनेस शुरू किया तो किसी से सहेली से 10 हजार रुपए लेकर काम को आगे बढ़ाया। धीरे-धीरे व्यापार बढऩा शुरू हुआ तो पति का भी सहयोग मिलना शुरू हो गया।
-कई महिलाओं के बिजनेस की शुरुआत भले ही धीमी गति से हुई, लेकिन अब फुल टाइम बिजनेस बन गया है।

ऐसे लिया सोशल मीडिया का सहारा
-व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाए। जो आइटम आए, उनको ग्रुप में शेयर किया। रेट भी बताई। जिस ग्राहक को जो पसंद आया, उसने मंगवाया।
-हैंडीक्राफ्ट आइटम की मांग को दूसरे शहरों में भी है। इसके लिए इंस्टाग्राम को सहारा लिया। कई महिलाओं का बिजनेस तेजी से बढ़ा।

इस काम में रुचि
-क्राफ्ट आइटम बनाकर बेचने में
-राजपूती पोशाक व अन्य
-गिफ्ट और टॉयज शॉप
-चूडिय़ां तथा आर्टिफिशियल ज्वैलरी
-ट्यूशन पढ़ाना

सहेलियों का बनाया गु्रप
60 हजार रुपए से राजपूती परिधानों का घर से ही बिजनेस शुरू किया। सलेलियों का ग्रुप बनाया। छह माह में ग्राहकों की अच्छी खासी सूची तैयार हो गई। इसके बाद शॉप किराए पर ली और अब 25 हजार रुपए प्रति माह की बचत हो जाती है।
-रितु शेखावत, वैशाली नगर

अब 50 से ज्यादा बच्चे
एक वर्ष पहले अपने और पड़ोसियों के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया था। अब 50 से ज्यादा बच्चे हो गए। ऐसे में तीन बैच में बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही हूं। 30 हजार से अधिक की आय घर बैठे ही हो रही है।
-ललिता कंवर, चंद्र विहार कॉलोनी

साल भर रहती व्यस्त
चार वर्ष पहले पॉकेट मनी से क्राफ्ट आइटम बिजनेस शुरू किया था। अब सालाना कमाई ढाई लाख रुपए तक पहुंच गई है। साल भर व्यस्त रहती हूं। इंस्टा की वजह से कनाडा, सिंगापुर और बैंकॉक तक ग्राहक हैं।
-आयुषी खंडेलवाल, गलता गेट