
प्रतीकात्मक
जयपुर
17 साल कि किशोरी ने अपने पिता और उनके दोस्तों के खिलाफ करधनी थाने में केस दर्ज कराया है। जब किशोरी रोते हुए थाने पहुंची तो एक बार पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिसवालों ने उसे तसल्ली दी और जब उसने अपने साथ हुई ज्यादती के बारे मंे बताया तो अफसरों की हालात काटो तो खून नहीं जैसी हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
जांच कर रही करधनी थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली किशोरी की शिकायत पर मारपीट, रेप, पोक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। किशोरी ने बताया कि उसके सौतेले पिता शराब पीने के आदी हैं और उसके बाद मारपीट भी करते हैं। मां विरोध करती है तो उनकी भी शामत आ जाती है। किशोरी ने बताया कि दो दिन पहले रात के समय पिता अपने कुछ दोस्तों को घर ले आए।
सभी ने शराब पी और उसके बाद उन्होनें जो किया वह कोई शैतान भी नहीं कर सकता। किशोरी ने पुलिस को बताया कि पिता ने मां को शराब पिलाई। उसके बाद मां ने जबरन हम तीन बेटियों को शराब पिला दी। किशोरी ने बताया कि पिता के दबाव देने पर मां को निर्वस्त्र होना पडा और बाद में हम बहनों के साथ भी यही हुआ।
पिता के दोस्त ने मां और बहन के साथ रेप किया। पिता ने भी साथ दिया। जिसने भी विरोध किया उसको पीटा गया। किशोरी ने पुलिस को कुछ सबूत भी दिए हैं और इन्हीं के आधार पर मां और पिता से पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
Published on:
08 Mar 2022 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
