11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए शहर में शिफ्ट होने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर,नहीं तो आपके साथ भी हो सकता है ऐसा..

नए शहर में शिफ्ट होने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर, नही तो आपके साथ भी हो सकता है ऐसा..

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Jun 22, 2018

city

जयपुर
अगर आप या आपके परिचित एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट हो रहें तो ध्यान देें। दरअसल प्रदेश में कुछ एेसे गिरोह सक्रिय हैं जो सामान एक शहर से दूसरे शहर में भेजने की जगह उसे लूट लेते हैं और साथ ही एडवांस में दिया किराया भी ठग लेते हैं। जयपुर शहर की ज्योति नगर पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को हरियाणा से दबोचा है। उसके पास से सामान से भरा हुआ ट्रक और कैश भी मिला है।

READ: वेबसाइट बढ़ा रही किसानों का दर्द, मैसेज आने के बाद भी नही हो रही समर्थन मूल्य पर तुलाई, नाराज किसानों ने लगाया जाम
सामान पहुंचाने का आॅर्डर फरीदाबाद से अंकुर झा ने दिया था। निजी कंपनी में काम करने वाले अंकुर जयपुर शिफ्ट हो रहे थे। उन्होनें सामान जयपुर भेजने के लिए फरीदाबाद से ही किसी क्लासिकल पैकर्स और मूवर्स से संपर्क किया। तीन दिन पहले उसे बुलाकर ट्रक में सामान भी लोड़ कराया और ट्रक जयपुर के लिए रवाना कर दिया। लेकिन तय समय और तय जगह पर डिलेवरी नहीं हुई तो आकाश ने ज्योति नगर पुलिस से संपर्क किया।

READ: शादी के पांच दिन बाद ही दिल के साथ लूट ले गई दौलत, लुटेरी दुल्हन के साथी को बुलंदशहर से धरा
ज्योति नगर पुलिस ने जांच की तो मोबाइल लोकेशन के आधार पर हरियाणा से अभियुक्त अनिल कुमार को दबोच लिया। उसके पास से सामान से भरा हुआ ट्रक भी मिला है जिसे वह औने—पौने दामों में बेचने की तैयारी कर रहा था। उसने पार्टी से किराए के हजारों रुपए भी एडवांस भी ले लिए और माल भी नहीं पहुंचाया। फिलहाल पुलिस टीम अनिल से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रदेश में इस तहर के कई फर्जी गिरोह सक्रिय हैं। अनिल उनमें से कई के साथ जुड़ा हुआ है। उससे ठगी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।