21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

74 वर्ष पहले तनेसर महादेव मंदिर से चोरी हुई थीं पांच मूर्तियां, अब अमरीका में मिली

अमरीका की न्यूयार्क सिटी कोर्ट से राजस्थान के लिए खुशखबर आई है। 74 वर्ष पहले उदयपुर के तनेसर महादेव मंदिर से चोरी हुई पांच मूर्तियों को न्यूयॉर्क कंट्री डिस्ट्रिक्ट एंटीक्यूटीज ट्रैफिकिंग यूनिट ने बरामद कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6145657017696630447_y.jpg

पुनीत शर्मा/जयपुर. अमरीका की न्यूयार्क सिटी कोर्ट से राजस्थान के लिए खुशखबर आई है। 74 वर्ष पहले उदयपुर के तनेसर महादेव मंदिर से चोरी हुई पांच मूर्तियों को न्यूयॉर्क कंट्री डिस्ट्रिक्ट एंटीक्यूटीज ट्रैफिकिंग यूनिट ने बरामद कर लिया है। न्यूयार्क कोर्ट ने सभी पांच मूर्तियों को कानूनी हकदार को लौटाने के आदेश दे दिए हैं। अब इनमें से एक मूर्ति को जल्द ही राजस्थान लाने की तैयारियां राज्य के पुरातत्व विभाग ने शुरू कर दी हैं। शेष चार मूर्तियां भी जल्द न्यूयॉर्क सिटी कोर्ट एंटीक्यूटीज ट्रैफिकिंग यूनिट को जल्द ही सुपुर्द करेगा।

यह भी पढ़ें: 19 साल की उम्र में पिता ने किडनी देकर बचाई जान, अब देश के लिए पदक जीतने का सपना

नवंबर में आया था पहला ई-मेल: छह माह पहले पुरातत्व विभाग को न्यूयॉर्क सिटी डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी कार्यालय की एंटीक्यूटीज ट्रेफिकिंग यूनिट के चीफ कर्नल मैथ्यू बोगडानोस की ओर से पुरातत्व विभाग को बीते वर्ष 7 नवंबर को एक ई-मेल मिला। जिसमें उदयपुर के तनेसर महादेव मंदिर से 1965 से 1968 के बीच चोरी हुई पांच मूर्तियों के बारे में बताया। पुरातत्व विभाग की ओर से 16 अक्टूबर को पुरातत्व विभाग के तत्कालीन निदेशक आरसी अग्रवाल की विभाग में ज्वाईनिंग और संरक्षित स्मारक तनेसर महादेव मंदिर का दौरा करने की तारीख और उने द्वारा लिखे गए पत्रों की प्रति उपलबध कराई गई।

यह भी पढ़ें: सूनी आंखों में डॉक्टर का इंतजार, हड़ताल पर भगवान

एक मूर्ति को जल्द भेजेंगे भारत
एंटीक्यूटीज ट्रेफिकिंग कार्यालय से कहा गया है कि एक मूर्ति को जल्द राजस्थान भेजा जाएगा और अन्य मूर्ति को भी जल्द ही कब्जे में लेकर कानूनन हकदार को सौंपा जाएगा।