
pic
Rajasthan News : नाग नागिन डांस..... शादियों में, पार्टियों में, भजनों में चलने वाले डीजे पर अक्सर देखा होगा आपने भी। हाथ में रुमाल लेकर उसकी बीन बजाकर डांस करते दोस्तों या परिवार के सदस्यों के फोटो वीडियो आपके पास भी होंगे। लेकिन कभी सोचा है कि नागिन डांस की धुन बज रही हो असल में नाग आ जाए.... नहीं ना। लेकिन इस बार ऐसा हो गया। नागिन डांस की धुन पर डांस कर रहे लड़कों के ग्रुप में कोबरा घुस गया। उनमें से एक लड़का कोबरा को उठाकर ही नाचने लग गया। कोबरा ने उसके हाथ पर डस लिया। बाद में जब वह नीचे गिरा तब जाकर डीजे बंद हुआ और उसे अस्पताल ले जाया गया। मामला हाल ही में नए बने कोटपूतली - बहरोड जिले का है।
दरअसल जिले के बानसूर कस्बे में दीपक मेघवाल नाम के एक युवक की जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। इस दौरान उसके दोस्त और परिवार के कुछ सदस्य कस्बे में ही पार्टी कर रहे थे। पार्टी करने के दौरान बार बार नागिन डांस की धुन बजाई जा रही थी और दोस्त उस पर नाच रहे थे। कुछ तो फर्श पर लोट लोट कर डांस कर रहे थे।
इसी दौरान दीपक भी डांस उनके साथ डांस कर रहा था। डांस करने के दौरान अचानक पांच फीट का एक कोबरा सांप वहां आ गया। दीपक ने उसे हाथ में उठा लिया और उसके साथ डांस करने लगा। सांप ने तुरंत फन फैला लिया। दीपक के दोस्त और परिवार के सदस्य उसे सांप को छोड़ देने के लिए कहते रहे, लेकिन इतनी ही देर में सांप ने दीपक को काट लिया। दीपक को पहले तो बहरोड में अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में जब हालात गंभीर होती चली गई तो जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Published on:
25 Aug 2023 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
