पणजी। पत्रिका के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूरचंद्र कुलिश के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 9 जून को गोवा की राजधानी पणजी में ‘स्त्री देह से आगे’ विषय विवेचन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
मुष्टिफंड संस्थान की ओर से कुजेरिया स्कूल कॉम्प्लेक्स. में आज सुबह 10.30 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम को पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में नॉर्थ गोवा की प्रबुद्ध महिलाएं मौजूद है।