
जयपुर। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के स्टूडेंट्स के इनोवेटिव आइडिया 'जयपुर की छोटी चौपड़ पर स्ट्रीट फर्नीचर के प्रपोजल' ने डिजाइन इंडिया इंटीरियर एक्सपो 2023 में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। एक होटल में आयोजित एक्सपो के 'इंस्टॉलेशन फॉर अर्बन इंटरवेंशन इन जयपुर' कॉम्पिटिशन में सभी टीमों को पछाड़कर यह पुरस्कार अपने नाम किया।
इस कॉम्पिटिशन में 10 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनके द्वारा छोटी चौपड़ के लिए इनोवेटिव फर्नीचर का डिजाइन प्रस्तुत किया गया। स्टूडेंट्स ने यह डिजाइन फैकल्टी गाइड आर्किटेक्ट संदीप कुमार के मार्गदर्शन में तैयार किया था।
छोटी चौपड़ अत्यंत व्यस्त स्थान है, जहां लोग घूमने और शॉपिंग करने आते रहते हैं। लोगों को इस व्यस्ततम स्थान पर बैठने और रिलेक्स होने के लिए आरामदायक सिटिंग के तौर पर स्टूडेंट्स ने यह डिजाइन तैयार किया था। इसमें उन्होंने जयपुर के हेरिटेज के अनुसार टैराकोटा जाली को शामिल किया है और एनवायरनमेंट फ्रेंडली रेड सैंड स्टोन का यूज किया है। एक्सपो के समापन पर ट्रिपलआईडी, जयपुर चैप्टर के चेयरमेन शीतल कुमार अग्रवाल ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
Published on:
27 Aug 2023 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
