2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर, मुझे कौनसा संकाय लेना चाहिए, आगे इसमें करियर ऑप्शन क्या हैं?

- पूरे शैक्षणिक सत्र में हेल्प डेस्क के जरिए होगी सतत काउंसलिंग, डायल फ्यूचर से प्रदेश के 87 हजार से अधिक विद्यार्थियों को मिला लाभ, स्कूल शिक्षा विभाग के नवाचार का व्यापक असर

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Jul 25, 2023

करिअर काउंसलिंग।

करिअर काउंसलिंग।

जयपुर. सर मैं 11 वीं कक्षा में आयू हूं कौनसा संकाय लूं। इसमें आगे कौन-कौन से कोर्सेज हैं। करियर ऑपशन क्या हैं। कुछ ऐसे ही सवाल विद्यार्थी कॅरियर काउंसलर रणवीर सिंह राणावत से कर रहे हैं। राणावत ने बताया कि इसके साथ ही विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और रोजगारोनमुखी शिक्षा को लेकर भी सवाल कर रहे हैं। इस समय विद्यार्थियों का सबसे अधिक रुझान पुलिस सेवाओं में देखा जा रहा है। स्कूल शिक्षा के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी आईएएस, आईपीएस, आरपीएस और पुलिस कांस्टेबल से संबंधित जानकारी ले रहे हैं।

प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नए शैक्षणिक सत्र के आगाज में राज्य के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों को आगामी कक्षाओं के लिए स्ट्रीम और विषय चयन में मार्गदर्शन के लिए चलाए गए डायल फ्यूचर (भविष्य की राह) कार्यक्रम में 87 हजार से अधिक विद्यार्थियों को सीधे तौर पर लाभान्वित किया गया है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने इस इनिशिएटिव के तहत 28 जून से 15 जुलाई तक सभी जिलों के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संचालित कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम किए। पथ प्रदर्शक के रूप में चयनित टीचर्स ने मौके पर छात्र-छात्राओं को भविष्य की राह बताई। हेल्प डेस्क के माध्यम से विद्यार्थियों को फोन पर गाइडेंस दिया गया।

विद्यार्थी यहां कर सकते हैं बात
शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि इस प्रोग्राम की सफलता और उपयोगिता के बारे में मिली रिपोर्ट्स एवं फीडबैक के आधार पर अब विभाग पूरे सत्र में विद्यार्थियों की हेल्प डेस्क के जरिए सतत कॅरियर काउंसलिंग करेगा। स्कूलों और संभाग के स्तर पर गठित हेल्प डेस्क की गतिविधियों के समापन के बाद उदयपुर में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (आरएससीईआरटी) के स्तर पर राज्य स्तरीय स्थाई हेल्पलाइन आरम्भ कर दी गई है। इस पर राज्य के विद्यार्थी सम्पर्क कर कॅरियर परामर्श विशेषज्ञ से बात कर अपने च्भविष्य की राहज् चुन सकते है। इसके लिए आरएससीईआरटी की ओर से हेल्प डेस्क नम्बर ९७७३३१९७४६ जारी किया गया है। इस च्हेल्प डेस्कज् नंबर पर कॅरियर काउंसलिंग विशेषज्ञ रणवीर सिंह राणावत विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देंगे।

इन्होंने ली काउंसलिंग
प्रदेश में 28 जून से 15 जुलाई की अवधि में 87 हजार 57 विद्यार्थियों की कॅरिअर काउंसलिंग की गई। शिक्षा विभाग के जयपुर डिवीजन में 2228, अजमेर डिवीजन में 9 हजार 382, जोधपुर डिवीजन में 13 हजार 163, भरतपुर डिवीजन में 2296, पाली डिवीजन में 6574, चुरू डिवीजन में 13992, उदयपुर डिवीजन में 24436, बीकानेर डिवीजन में 5017 तथा कोटा डिवीजन में 9307 छात्र-छात्राओं को काउंसलिंग से सीधा लाभ मिला। इसके अलावा जयपुर जोन (जयपुर एवं भरतपुर संभाग), कोटा जोन (कोटा एवं उदयपुर संभाग), जोधपुर जोन (जोधपुर एवं पाली संभाग) तथा बीकानेर जोन (बीकानेर, चूरू एवं अजमेर संभाग) में हेल्प डेस्क बनाकर विद्यार्थियों की सुविधा के लिए संभागवार मोबाइल नंबरों की सीरीज जारी गई। इन हेल्प डेस्क पर विभाग द्वारा कॅरिअर काउंसलिंग में दक्ष 5-5 अनुभवी शिक्षकों को नियोजित किया गया, जिन्होंने प्रोग्राम अवधि के दौरान 1400 विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया।