
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में जेएलएन मार्ग स्थित मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआइटी) स्थित हॉस्टल की छत से कूदकर एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
जयपुरिया अस्पताल की सूचना पर मालवीय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने वाली छात्रा दिव्या राज पाली निवासी थी। वह एमएनआइटी में प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रही थी।
परिजन के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घटना रात 11:30 की बताई जा रही है। मामले में अन्य छात्राओं से भी पूछताछ की जा रही है। छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल व मैसेज की तस्दीक की जा रही है।
यह वीडियो भी देखें
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने आखिरी बार किससे बात की थी। हॉस्टल की अन्य छात्राओं और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। शायद इससे कुछ सुराग मिल जाएं। घटना के बाद से हॉस्टल में रह रही छात्राओं में दहशत का माहौल है।
Updated on:
20 Jan 2025 01:36 pm
Published on:
20 Jan 2025 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
