1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में देर रात स्टूडेंट का अपहरण, बदमाशों ने बेरहमी से पीटा, मोबाइल और नकदी लूटकर हुए फरार

स्टूडेंट के अपहरण व मारपीट का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। जिले के किशनगढ़ रेनवाल में देर रात एक स्टूडेंट के अपहरण व मारपीट का मामला सामने आया है। एक पीएचडी स्टूडेंट को निशाना बनाते हुए कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और करीब पांच घंटे तक बंधक बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान नशे में धुत्त बदमाश छात्र को कार में घुमाते रहे और बेरहमी से पीटते रहे।

पीड़ित छात्र का मोबाइल फोन और नकदी लूटने के बाद बदमाश फरार हो गए। आज सुबह चार बजे स्टूडेंट बदमाशों के चंगुल से छुटा। अब बदमाशों ने उसे फेंका या वह उनके कब्जे से जान बचाकर भागा। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घायल अवस्था में स्टूडेंट को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस को जानकारी आज सुबह करीब 9 बजे मिली, जिसके बाद जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि बदमाश नशे में थे और उन्होंने छात्र के हाथ में इतनी जोरदार मारी कि उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

थाना अधिकारी देवेंद्र चावला ने बताया कि पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

फिलहाल छात्र की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे है। क्योंकि बताया जा रहा है कि रेनवाल इलाके में हालिया अपहरण और मारपीट के कई मामले सामने आए है। जिसके चलते बदमाश पुलिस कार्रवाई से बेखौफ नजर आ रहे है।