
मेधावी छात्रों को स्कूटी व टेबलेट देकर किया सम्मानित
जयपुर। ब्रह्रपुरी स्थित डीएवी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में छात्रों को स्कूटी व टेबलेट देकर सम्मानित किया गया। बोर्ड परीक्षा में 95 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी देकर सम्मानित किया गया। वहीं 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को टेबलेट देकर सम्मानित किया गया है। जिसके आधार पर 5 विद्यार्थियों को स्कूटी दी गई । इसके अलावा 8 विद्यार्थियों को टेबलेट देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्या हरिता अग्रवाल ने बताया कि दीक्षा कृष्नानी , भूमिका बडगुर्जर, वर्षा हरजानी, जतिन लालवानी और मनीषा घोष ने बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इन छात्रों को स्कूटी देकर सम्मानित किया है।
वही क्षितिज जैन, विवेक बक्सानी, भूमिका छिपा, एनी ठाकरान, सोमेश मीणा , कुशल खत्री, विवेक सिंगोदिया और खुशी ठाकुर ने बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इन छात्रों को टेबलेट देकर सम्मानित किया है।
संस्था निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह उपलब्धि इस साल की तीसरी बड़ी उपलब्धि है। संस्था ने इसी वर्ष ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2023 मुम्बई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जयपुर की बेस्ट स्कूल का सम्मान प्राप्त किया।
Published on:
28 Jun 2023 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
