23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RUSU Result 2022 : छात्रसंघ परिणाम से पहले छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया, पुलिस जीप तोड़ दी, सुरक्षा बढ़ाई गई

बाद में पुलिस ने हॉस्टल से सज्जन सिंह नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। अन्य युवकों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और मारपीट करने का केस दर्ज किया गया है। उनकी तलाश में अलग अलग पुलिस टीमों को तैनात किया गया है। पूरी रात से उनकी तलाश की जा रही है।

2 min read
Google source verification
police raid

,

जोधपुर
प्रदेश में आज आने वाले छात्रसंघ परिणाम से पहले देर रात बवाल हो गया। पुलिस पर पथराव कर कुछ युवा फरार हो गए। पूरी रात पुलिस गश्त करती रही और उनकी तलाश करती रही। उसके बाद कुछ बदमाश युवकों को हिरासत में लिया गया है। हुडदंग करने की तैयारी कर रहे इन युवकों को पुलिस ने टोका भर था, जैसे ही टोका वैसे ही बवाल हो गया। इस बवाल के बाद से भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। दरअसल जोधपुर के रातानाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित भाटी चौराहे के पास बीती रात पुलिस गश्त कर रही थी।

चौराहे के नजदीक ही पडने वाले हॉस्टल नंबर तीन के बाहर कुछ युवक बैठे थे जो आते जाते वाहन चालकों को परेशान कर रहे थे और उन पर पत्थर फेंक रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उनको टोका और ऐसा नहीं करने को कहा। इस पर युवकों ने गश्त कर रहे तीन चार पुलिसकर्मियों को घेर लिया और उन पर पथराव कर दिया। गश्त कर रहे एएसआई पूनाराम ने जब उनको समझाने की कोशिश की तो वे और ज्यादा उग्र हो गए और फिर और ज्यादा पथराव करने लगे।

इस घटना की जानकारी जैसे ही अन्य पुलिसकर्मियों को मिली मौके पर अतिरिक्त जाब्ता पहुंचा। इस पर पथराव करने वाले युवक वहां से भाग गए और हॉस्टल की छत पर चढ गए। वहां से पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया। पुलिस की जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिस जीप का शीशा तोड़ दिया।

बाद में पुलिस ने हॉस्टल से सज्जन सिंह नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। अन्य युवकों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और मारपीट करने का केस दर्ज किया गया है। उनकी तलाश में अलग अलग पुलिस टीमों को तैनात किया गया है। पूरी रात से उनकी तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है करीब छह अन्य युवकों की पुलिस तलाश कर रही है।