
file photo
- पहली बार समय पर मिलेंगी छात्राओं को साइकिलें
- निशुल्क वितरण के लिए साइकिलें तैयार
-कमेटी करेगी निरीक्षण, फिर होगा वितरण शुरू
जयपुर। चुनावी साल में विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं का अच्छा लाभ मिलेगा। पूर्व के वर्षों में जो सरकारी योजनाएं साल के अंत तक पूरी नहीं होती थी, वे इस साल के शुरुआती दौर में ही पूरी होती दिख रही हैं। चाहे साइकिल वितरण हो या फिर ट्रांसपोर्ट वाउचर की राशि, सभी योजनाएं जल्द ही पूरी होती दिख रही हैं।
जल्द मिलेंगी साइकिलें
राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत प्रत्येक बालिका को साइकिल दी जाती है, लेकिन पिछले वर्षों पर नजर डाले तो ये साइकिलें कभी समय पर मिली ही नहीं। पिछली बार भी साइकिलें छात्राओं को नवम्बर में मिलीं। चुनावी साल होने की वजह से इस बार साइकिलें अभी आ गई हैं और तैयार हो रही हैं। जयपुर जिले के करीब 13 सेंटर्स पर साइकिलें तैयार हो रही हैं। कई सेंटर्स पर साइकिलें तैयार भी हो चुकी हैं, बस उनका भौतिक सत्यापन होना बाकी है। भौतिक सत्यापन होते ही संभवतया जून के अंतिम सप्ताह या फिर जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही साइकिलें छात्राओं को मिल जाएंगी। जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी प्रथम के परिक्षेत्र में आने वाले स्कूलों में 12 हजार 446 और जयपुर द्वितीय में 11 हजार 500 साइकिलों का वितरण किया जाएगा। अधिकांश साइकिलें तैयार हो गई हैं, बस उन्हें अब बंटने का इंतजार है।
अन्य तरीकों से भी रिझा रहे
आगामी विधानसभा चुनाव के चलते ही विद्यार्थियों को सरकार अन्य तरीकों से भी रिझा रही है। छात्रवृत्ति के चयनित विद्यार्थियों को अब मुख्यमंत्री की ओर से बधाई संदेश और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इसके लिए विद्यार्थियों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। गौरतलब है कि अधिकांश सरकारी योजनाओं में लेटलतीफी के कारण विद्यार्थियों को समय पर उनका लाभ नहीं मिल पाता है। लेकिन इस बार चुनाव विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं।
Published on:
22 Jun 2018 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
