
फोटो- पत्रिका
जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने पहली बार थाई की एक विशाल गांठ का जटिल ऑपरेशन कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस गाठ वजन 8.4 किलो है, जो कि प्रदेश में थाई की अब तक की सबसे बड़ी गांठ मानी जा रही है।
डॉक्टर नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि धौलपुर जिले के राजाखेड़ा का 68 वर्षीय मरीज रामबाबू पिछले 30 वर्ष से जांघ में गांठ से पीड़ित था। इसके चलते समय उन्हें असहनीय पीड़ा और परेशानी होती थी। इस ऑपरेशन के बाद उन्हें इससे राहत मिली है।
डॉक्टर नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि इतनी बड़ी गांठ के ऑपरेशन में बड़ी खून की नसों के कटने का खतरा रहता है, लेकिन एसएमएस अस्पताल के सर्जरी विभाग के हेड डॉ. प्रभा ओम एवं यूनिट हेड डॉ. भूपेन सोनगरा के निर्देशन में डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। डॉक्टरों की टीम में डॉ. नरेन्द्र शर्मा, डॉ. राहुल गोस्वामी, डॉ. पियूष मोरोडिया, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. देवांग रहे।
8.4 किलो वजनी गांठ को चीरा लगाकर जांघ से निकाला गया, जिसमें बहुत ही कम रक्त स्त्राव हुआ। डॉ नरेन्द्र शर्मा ने बताया मरीज को ऑपरेशन से पहले चलने-फिरने में काफी परेशानी होती थी लेकिन अब वह ऑपरेशन के बाद पूर्णतया स्वस्थ है।
ऑपरेशन में डॉ. कंचन चौहान, डॉ. सुनील चौहान, डॉ. इंदु वर्मा डॉ. अजय सैनी एव. नर्सिंग स्टाफ मनीषा, राकेश का भी अहम योगदान रहा। यह ऑपरेशन मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निशुल्क किया गया, जिससे मरीज पर कोई आर्थिक भार नहीं पड़ा।
Updated on:
10 Jun 2025 06:12 pm
Published on:
10 Jun 2025 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
