20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के कारोबारी के सुसाइड़ के बाद सुसाइड़ लैटर आया सामने, रुपए भी दिए और सुसाइड़ भी करना पडा

वह वापस नहीं लौटाए। कुछ दिन पहले रुपए मांगे तो कहा कि फंसा दूंगी रेप केस में, इज्जत खराब कर दूंगी। लैटर में लिखा गया है कि इस बीच किसी मुकेश नाम के पुलिसकर्मी से भी धमकियां मिली कि रुपए भूल जा।

less than 1 minute read
Google source verification
suicide_latter_photo_2022-04-09_12-27-42.jpg

जयपुर
रुपए लेने वाले ने नहीं देने वाले ने सुसाइड़ कर लिया। सुसाइड नोट जब पुलिस को मिला तो पुलिस भी दंग रह गई। परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो वे भी हैरान हो गए। बाद में नामजद लोगों पर केस दर्ज कराया गया। मामला जयपुर जिले के कानोता थाना क्षेत्र का है। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 65 वर्षीय गोवर्धन शर्मा का शव कानोता बांध से बरामद किया गया था। शव फूल कर उपर सतह पर आ गया था। जांच मंे पाया कि शव तीन से चार दिन तक पुराना है। तलाशी करने पर जेब से एक लैटर मिला। उसमें ममता और मुकेश नाम के किसी पुलिसकर्मी के बारे में लिखा गया है। लैटर में लिखा गया कि ममता को रुपए दिए थे दो साल पहले तीन लाख पचास हजार रुपए। वह वापस नहीं लौटाए। कुछ दिन पहले रुपए मांगे तो कहा कि फंसा दूंगी रेप केस में, इज्जत खराब कर दूंगी। लैटर में लिखा गया है कि इस बीच किसी मुकेश नाम के पुलिसकर्मी से भी धमकियां मिली कि रुपए भूल जा।

गांव जा रहा था गाड़ी ही छीन ली, उसमें पौने सात लाख रुपए थे
महादेव के पास से मिले लैटर में ये भी लिखा गया है कि तीन अप्रेल को वे अपने गांव जा रहे थे इस दौरान कानोता के नजदीक ही ममता और मुकेश ने रोक लिया। उसके बाद गाड़ी छीन ली और भगा दिया। गाड़ी में पौने सात लाख रुपए थे वे भी ले गए। पुलिस का मानना है कि तीन अप्रेल को ही संभव है कि महादेव शर्मा ने सुसाइड़ कर लिया। शव चार से पांच दिन पुराना बताया गया है। कानोता पुलिस ने महादेव के बेटे रमेश की शिकायत पर सुमन, उसके पति और अन्य कुछ लोगों पर सुसाइड़ के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग