
Sukhdev Singh Gogamedi Murder : श्री करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवंगत सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बड़ी बेटी उर्वशी शेखावत ने कहा कि उनके पिता विधानसभा में जाना चाहते थे। अब वे इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन मैं राजनीति में आकर उनके सपने को पूरा करूंगी।
उर्वशी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम दो बहनें हैं। एक मुझसे छोटी यशस्वी है। मैं आठवीं कक्षा में पढ़ती हूं और छोटी बहन पांचवीं कक्षा में है। उर्वशी शेखावत ने बताया कि उसे अपने पिता की हत्या के बारे में बताया नहीं गया था। इंटरनेट के जरिए उनकी मौत का पता चला। मेरे पिता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मुझे बेटों की तरह प्यार करते थे। मैं भी शुरू से लड़कों की तरह ही रहती हूं। उसने कहा कि लड़कों जैसी वेशभूषा रखती हूं। पापा का प्यार अब नहीं मिलेगा, लेकिन उन्होंने जो सिखाया है, उसे सदैव याद रखेंगे। बड़ी होकर राजनीति में आऊंगी और पिता के सपने को पूरा करूंगी।
उर्वशी कहती है कि उनके पिता धोखे के शिकार हुए हैं। हत्यारों ने धोखे से उनकी हत्या की। उनके अंतिम संस्कार में विभिन्न राज्यों से जो जनसैलाब उमड़ा, उससे हमें पता चला कि हमारे पिता ने धन नहीं जन कमाया था। हजारों की संख्या में उनके समर्थकों के जुटने से यह अहसास होता है कि वे हर वर्ग में अपनी प्रतिष्ठा रखते थे और आन-बान-शान के लिए तमाम उम्र संघर्षरत रहे। उनके जाने की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता।
Published on:
11 Dec 2023 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
