
Court
जयपुर. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) भर्ती-2024 की मुख्य परीक्षा में अंग्रेजी में कम अंक आने से संबंधित मामले में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से जवाब मांगा है। साथ ही, 21 अक्टूबर को उन अभ्यर्थियों की अंग्रेजी विषय की कॉपी मंगवाई है, जिनके इस विषय में 15 से कम अंक हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अनंत मिश्रा व अन्य की याचिकाओं पर यह आदेश दिया। याचिकाओं में कहा कि आरजेएस मुख्य परीक्षा का परिणाम एक अक्टूबर को जारी हुआ, जिसमें याचिकाकर्ताओं के अंग्रेजी विषय में बहुत ही कम अंक आए। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि उनमें से कुछ ने एनएलयू से लॉ किया और कुछ अभ्यर्थी अंग्रेजी मीडियम के हैं। फिर भी अंग्रेजी निबंध लेखन में उनके जीरो से चार अंक आए हैं।
यह भी पढ़ें: अफसर बनने की होड़, एक सीट के लिए अब तक 700 आवेदक
Published on:
19 Oct 2024 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
