प्रवेश मिलने के बाद 18 वर्षीय मशाल माहेश्वरी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि सुषमा स्वराज जी की वजह से मेरा सपना साकार हुआ हैं। मैं, उन्हें धन्यवाद देती हूं और हमेशा उनकी आभारी रहूंगी। उसने कहा कि मेडिकल पास करने के बाद मैं हमेशा भारत में रहूंगा और लोगों की सेवा करती रहूंगी। माहेश्वरी ने बारहवीं की परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक हासिल किया था, लेकिन वह कॉमन एंट्रांस टेस्ट मेडिकल (नीट) में पाकिस्तानी राष्ट्रीयता के कारण शामिल नहीं हो पाई थी। उसने केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी को 29 मई को इस बाबत ट्विट किया था। उन्होंने इसका तत्काल अपने जवाब में मशाल को मेडिकल में प्रवेश दिलाने वादा किया था।