24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swachh Survekshan Survey 2023: राजस्थान का फिसड्डी प्रदर्शन, 27 राज्यों में मिला 25वां स्थान, जयपुर के दोनों नगर निगम भी निचले पायदान पर

स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के परिणाम आ गए हैं। राजस्थान का प्रदर्शन फिसड्डी रहा और पूरे देश के 27 प्रदेशों में उसे 25वां स्थान मिला है। प्रदेश का एक भी शहर टॉप-10 में शामिल नहीं हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jan 11, 2024

Swachh Survekshan Survey 2023: राजस्थान का फिसड्डी प्रदर्शन, 27 राज्यों में मिला 25वां स्थान, जयपुर के दोनों नगर निगम भी निचले पायदान पर

Swachh Survekshan Survey 2023: राजस्थान का फिसड्डी प्रदर्शन, 27 राज्यों में मिला 25वां स्थान, जयपुर के दोनों नगर निगम भी निचले पायदान पर

स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के परिणाम आ गए हैं। राजस्थान का प्रदर्शन फिसड्डी रहा और पूरे देश के 27 प्रदेशों में उसे 25वां स्थान मिला है। प्रदेश का एक भी शहर टॉप-10 में शामिल नहीं हुआ। यही नहीं जयपुर नगर निगम ग्रेटर को 173 और हैरिटेज को 170वीं रैंक मिली है, जबकि 2022 के सर्वेक्षण में जयपुर हैरिटेज नगर निगम 26वें और जयपुर ग्रेटर निगम 33वें स्थान पर रहा था।लगातार सातवीं बार इंदौर शहर सबसे स्वच्छ रहा और पहला स्थान प्राप्त किया है। सूरत भी पहले स्थान पर रहा।

राज्य स्तरीय प्रदर्शन की बात की जाए तो महाराष्ट्र 3721.55 अंक के साथ पहला, मध्य प्रदेश 3657.92 अंक के साथ दूसरे और छत्तीसगढ़ 3425.41 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। राजस्थान 1212.14 अंक के साथ 25वें स्थान पर रहा। प्रदेश की 2022 के सर्वेक्षण में 2150 अंकों के साथ 8वीं रैंक थी। वहीं 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान का 12वां नम्बर था।

तीन कामों में पीछे, इसलिए गिरी रैंक

सर्वेक्षण के लिए तय मापदंडों पर राजस्थान खरा नहीं उतरा। गीले व सूखे कचरे का अलग-अलग एकत्रिकरण, कचरे का निस्तारण और डम्पिंग यार्ड को खत्म करने जैसे कार्यों में राजस्थान पीछे रहा, जिसकी वजह से रैंक गिरी है। राजस्थान के सभी निकायों में कचरे का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। यही नहीं डम्पिंग यार्ड पर कचरे के पहाड़ खड़े होते जा रहे हैं।

एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की रैंक

जयपुर नगर निगम हैरिटेज—4685.50—171
जयपुर नगर निगम ग्रेटर—4679.60—173
उदयपुर नगर निगम—4230.20—206
जोधपुर दक्षिण नगर निगम—4106.40—210
अजमेर—4064.40—214
कोटा उत्तर नगर निगम—3749.10—244
कोटा दक्षिण नगर निगम—3630.70—256
सीकर नगर निगम—3303.9—281
बारां—3297—283
भरतपुर नगर निगम—3283.50—285
बांसवाड़ा—3256—289
जोधपुर उत्तर—3128.80—298
चित्तौड़गढ—3003.80—314
सुजानगढ़—2877.70—326
भीलवाड़ा—2874.60—328
झुंझुनूं—2818.3—335
पाली—2753.50—340

एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की रैंक

डूंगरपुर—5413.8—551
नाथद्वारा—5384.5—561
नोखा—4164—1070
मांगरोल—4074.1—1121
जैसलमेर—4030.5—1146

यह भी पढ़ें:-जयपुर में 22 जनवरी को बंद रहेंगी मीट की दुकानें, हैरिटेज के बाद अब ग्रेटर निगम ने भी जारी किए आदेश