
जयपुर। 'पद्मावत' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने आग में घी डालने का काम किया है। स्वरा के निशाने पर फिल्म पद्मावत के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हैं।
दरअसल, स्वरा ने भंसाली को ओपन लेटर लिखा है, स्वरा की मानें तो भंसाली ने फिल्म में महिलाओं को .... के तौर पर सीमित कर दिया है। स्वरा भास्कर का यह बयान बहुत ही शर्मनाक है।
उन्हाेंने जिस शब्द का प्रयाेग किया है उसे हम लिख नहीं सकते। फिर भी उन्हाेंने क्या कहा। अगर अापकाे यह जानना है ताे इसके लिए आपकाे उनके Twitter अकाउंट पर जाना हाेगा।
स्वरा के एक ओपन लेटर के जवाब में शाहिद कपूर ने कहा है कि ऐसे समय में जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री पद्मावत का सपॉर्ट कर रही है, ऐसे में स्वरा का इस तरह विरोध जताना अजीब लग रहा है।
शाहिद कहते हैं, जी हां मुझे पता चला है कि स्वरा ने ऐसा कोई पत्र लिखा है... लेकिन ईमानदारी से बताऊं तो मैंने उनका ओपन लेटर अभी तक पढ़ा नहीं है, उनका ओपन लेटर काफी लंबा भी है और हम लोग काफी बिजी है इस वक्त, मुझे पता नहीं उनका क्या इशू है, शायद उनका जो भी इशू है संजय सर से है।
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने भी भास्कर के उस बयान की तीखी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' देखने के बाद वह .... जैसा महसूस कर रही हैं। गायिका ने स्वरा की राय पर सवाल उठाते हुए इस बात का उल्लेख किया कि वह (स्वरा) अतीत में अपनी फिल्मों में कामुक नृत्यांगना/वेश्या का किरदार निभा चुकी हैं।
कई मुद्दों पर खुलकर बोलने वाली और भंसाली के साथ 'गुजारिश' में काम कर चुकीं स्वरा ने 'पद्मावत' में सती और जौहर प्रथा का महिमामंडन करने के लिए फिल्मकार को एक खुला पत्र लिखा था और कहा था कि आखिर में वह खुद को एक .... तक सीमित महसूस करती हैं। कृष्णमूर्ति ने ट्विटर पर अभिनेत्री की आलोचना की।
उन्होंने रविवार को ट्वीट किया, ''हास्यास्पद है कि एक अभिनेत्री जो जोश के साथ कामुक नृत्यांगना/वेश्या की भूमिका निभा सकती है, वह एक सती रानी की कहानी देखने के बाद .... की तरह महसूस करती है। ये किस तरह के मानदंड हैं।'
इस पर स्वरा ने कृष्णमूर्ति को जवाब देते हुए कहा कि यह मजेदार है कि लोग इस बात से उबर नहीं पा रहे हैं कि एक महिला ने .... कहा। 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। इसमें दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती की भूमिका निभाई है जबकि अभिनेता शाहिद कपूर ने महारावल रतन सिंह और रणवीर सिंह ने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई है।
घूमर को लेकर हो चुका है विरोध
गौरतलब है कि पिछले दिनों उदयपुर प्रशासन ने भी पद्मावत फिल्म के गाने घूमर को लेकर एक निर्देश जारी किए थे। निर्देश में यह कहा गया था कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में घूमर गाने को नहीं गाया जाए और डांस भी नहीं किया जाए। संभवत: इसी तरह के विवादों से बचने के लिए ही इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस तरह का कदम उठाया है। गौरत लब है कि भारी विरोध के चलते फिल्म पद्मावत को राजस्थान समेत चार राज्यों में नहीं लगाया गया है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहा है।
Updated on:
29 Jan 2018 04:58 pm
Published on:
29 Jan 2018 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
