जयपुर। सफाईकर्मियों (Sweepers) की भर्ती में हो रही देरी और संशोधित विज्ञप्ति (amended release) जारी नहीं करने के चलते मंगलवार से सफाईकर्मी काम नहीं करेंगे। ऐसे में शहर की मुख्य सडक़ों (Main road of city) से लेकर कॉलोनियों की सडक़ों पर झाड़ू नहीं लगेगी और घर-घर कचरा संग्रहण (door to door garbage collection) भी प्रभावित होने की संभावना है।
ये है मामला
-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में 30 हजार सफाईकर्मियों की घोषणा की थी। स्वायत्त शासन विभाग ने भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की। इसका संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ ने विरोध किया और 25 से 28 अपे्रल तक हड़ताल पर रहे।
-28 अप्रेल को स्वायत्त शासन विभाग के तत्कालीन शासन सचिव जोगाराम और निदेशक हृदेश शर्मा के साथ संघ पदाधिकारियों का समझौता हुआ। इसमें संशोधित विज्ञप्ति जल्द जारी करने से लेकर भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने पर सहमति बनी।
जारी रहेगी हड़ताल
सोमवार को हैरिटेज नगर निगम मुख्यालय में राज्य भर से आए सफाईकर्मियों की बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि जब तक संशोधित विज्ञप्ति जारी नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
संघ अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने कहा कि वर्ष 2018 से पहले जिन कर्मचारियों ने बीट, मस्ट्रोल और संविदा पर सफाई का काम किया है, उनको प्राथमिकता दी जाए। सरकार गुमराह कर रही है।