
जयपुर। शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए एक विशेष टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। आईपीएस कॉलेज में 15 दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम के समापन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, गणेश वंदना और नेशनल एंथम से हुई। म्यूजिक, डांस, सिंगिंग, पब्लिक स्पीकिंग, कविता, मोनो एक्टिंग, और कामेडी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में 400 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
जयपुर आइडियल के विनर हेत्विक सिंह ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। कॉलेज अध्यक्ष दीप्ति अग्रवाल ने विद्यार्थियों को कक्षा के अलावा गतिविधियों में भी भाग लेने की सलाह दी, जबकि सुधीर अग्रवाल ने इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतियोगियों को पुरस्कार दिए गए।
Updated on:
06 Sept 2024 08:59 pm
Published on:
06 Sept 2024 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
