22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष नर्सेज की सीएमओ में हुई वार्ता, आश्वासन के बाद खत्म किया धरना

नौ सूत्रीय मांगों को लेकर अजमेर से रवाना हुई आयुष नर्सेज की पदयात्रा आज जयपुर पहुंचीं। दिनभर शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन के बाद आयुष नर्सेज के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री कार्यालय में वार्ता हुई। जहां पर सचिव आरती डोगरा ने मांगों को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
आयुष नर्सेज की सीएमओ में हुई वार्ता, आश्वासन के बाद खत्म किया धरना

आयुष नर्सेज की सीएमओ में हुई वार्ता, आश्वासन के बाद खत्म किया धरना

जयपुर। नौ सूत्रीय मांगों को लेकर अजमेर से रवाना हुई आयुष नर्सेज की पदयात्रा आज जयपुर पहुंचीं। दिनभर शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन के बाद आयुष नर्सेज के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री कार्यालय में वार्ता हुई। जहां पर सचिव आरती डोगरा ने मांगों को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया। इस पर आयुष नर्सेज ने सरकार से 15 दिन में कार्यवाही की मांग करते हुए धरना खत्म कर दिया। बता दें कि 19 दिसंबर को अजमेर स्थित आयुर्वेद निदेशालय के घेराव के बाद आयुष नर्सेज़ अधिकार पदयात्रा शुरू हुई थी। जो सात दिन तक पैदल चलने के बाद आज राजधानी पहुंचीं।

यह भी पढ़ें: बाल पंचायत में बताई गई ऑडिट की अहमियत, फिर कराया गया विधानसभा संग्रहालय विजिट


संघ के प्रदेश प्रवक्ता उदय सिंह राघव ने बताया कि संयुक्त संघ के प्रदेश संयोजक धर्मेन्द्र फोगाट के नेतृत्व में निकाली जा रही पदयात्रा को मार्ग में पड़ने वाले गांवों, कस्बों में शानदार जन समर्थन मिला है। यात्रा के मार्ग में अजमेर, किशनगढ़, दूदू , महला, बगरू, भांकरोटा में स्थानीय आयुष नर्सेज, व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से पुष्प वर्षा करते हुए मालाएं और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

ये हैं आयुष नर्सेज की मांग

आयुष नर्सेज की नौ सूत्रीय मांगों में वेतन विसंगति दूर करना, आयुष नर्सेज का कैडर रिव्यू, पदनाम परिवर्तन, ग्रामीण कैडर को खत्म करना, बीएससी नर्सेज़ को नर्सिंग ट्यूटर के पद पर नियुक्ति देना, आयुष नर्सेज को ही आयुष मेडिकल स्टोर खोलने के अधिकार देना, होम्यो यूनानी नर्सेज को आयुर्वेद नर्सेज के समक्ष 300 रुपए का विशेष भत्ता देना, पद विहीन आयुष औषधालयों में पद सृजित कर बेरोजगार आयुष नर्सेज को रोजगार देना, 2013 आयुष भर्ती के समाप्त किए गए 1005 पदों पर नियुक्ति देने संबंधी मामले शामिल हैं।