20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरसों के तेल से भरा टैंकर पलटा, घायलों की मदद करने की जगह तेल भरकर ले गए लोग

हाइवे पर बृहस्पतिवार सवेरे सरसों के ततेल से भरा हुआ टैंकर पलट गया। टैंकर में सैंकड़ों लीटर सरसों का तेल भरा हुआ था।

2 min read
Google source verification
tancker_overturn.jpg

हरमाड़ा से आगे दौलतपुरा इलाके में दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस हाइवे पर बृहस्पतिवार सवेरे सरसों के ततेल से भरा हुआ टैंकर पलट गया। टैंकर में सैंकड़ों लीटर सरसों का तेल भरा हुआ था।

लोगों में तेल लूटने की मची होड़
लक्ष्मीनारायणपुरा में हुई इस घटना के बाद टैंकर चालक और खलासी की मदद करने से पहले लोगों में तेल लूटने की होड़ मच गई। टैंकर के चैंबर के लीक होने से जो तेल सड़क पर फैला उसे लोक बाल्टी, जग और अन्य बर्तनों में भरकर ले गए।

क्रेन की मदद से पुलिस ने टैंकर को सीधा किया
बाद में किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच चालक खलासी को भी मामूली चोटिल होने के बाद अस्पताल भेजा गया। बाद में क्रेन की मदद से पुलिस ने टैंकर को सीधा किया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह का शाॅर्ट सर्किट नहीं हुआ नहीं तो बेहद गंभीर हादसा हो सकता था।

इससे पहले भी सामने आया था ऐसा मामला
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी तरह जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में देसी शराब से भरा हुआ एक ट्रक पलटा था। उस दौरान भी लोग चालक और खलासी की मदद करने की जगह शराब की बोतलें लूटकर ले गए थे। बाद में पुलिस पहुुंची और स्थिति को काबू किया तब जाकर रेस्क्यू कार्य शुरु हो सका। दो घंटे से भी ज्यादा रेस्कयू चला। इस दौरान हाइवे पर जाम के हालात बने रहे।

जानकारी के अनुसार ट्रोला जो कि मक्का की बोरिया भरकर कोटा से जयपुर की ओर जा रहा था । वही ट्रक जयपुर से कोटा की ओर से देशी शराब के कार्टन भरकर आ रहा था । इस दौरान हाईवे पर एक मृत बैल के शव को बचाने के चक्कर में ट्रक व ट्रोले की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। सूचना पर हिंडोली थाना पुलिस से ड्यूटी ऑफिसर हिम्मत सिंह व हाईवे पेट्रोलिंग के एस आई महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे ।

भिडंत इतनी जोरदार थी कि क्रेन कि मदद से घायलों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला । घटना में ट्रक चालक नोजिराम की मौके पर ही मौत हो गई । वही गोविंद चौहान, परमेश्वर जाट समेत चार लोग घायल हो गए। हाईवे पर घटना के बाद तीन किमी तक वाहनों की कतारें लग गई । घटना के बाद से एक साइड टिकड़ व देवाखेडा तक जाम लग गया बाद में पुलिस ने वनसाइड यातायात चालू कराया गया।