scriptआतंकी हमले के मामले में देर रात राजस्थान के इस शहर में मचा हडकंप | Taufiq, who helped terrorist suspect, arrested by Punjab Police | Patrika News
जयपुर

आतंकी हमले के मामले में देर रात राजस्थान के इस शहर में मचा हडकंप

बताया जा रहा है कि चरत सिंह उर्फ चढ़त ने इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर की रेकी कर उसकी लोकेशन और आसपास क्षेत्र की जानकारी अपने साथियों को पहुंचाई थी।

जयपुरOct 22, 2022 / 01:29 pm

JAYANT SHARMA

nia1200.jpg

कन्हैया की रेकी करने वाला आरोपी जावेद कोर्ट में पेश, चार दिन की रिमांड पर सौंपा NIA को

जयपुर
इस साल छह मई को पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर आतंकी हमले में शामिल चरत सिंह उर्फ चढ़त सिंह को अजमेर में पनाह देने वाले अजमेर दरगाह के खादिम के बेटे तौफीक चिश्ती को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चिश्ती पर चरत सिंह को मादक पदार्थ और पिस्टल देने का भी आरोप है।
मिली जानकारी के अनुसार चरत सिंह पिछले दिनों ही पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ा था उसकी गिरफ्तारी के बाद उससे हुई पूछताछ में उसने अजमेर में उसे पनाह देने वाले तौफिक चिश्ती का नाम खुला था। बताया जा रहा है कि चरत सिंह उर्फ चढ़त ने इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर की रेकी कर उसकी लोकेशन और आसपास क्षेत्र की जानकारी अपने साथियों को पहुंचाई थी।
वहीं हमले के दौरान भी चढ़त सिंह के साथ दो साथी कार में उसके साथ आए थे और हमले के बाद फरार हो गए। मामले में नोएडा में बिहार के रहने वाले मोहम्मद नसीम आलम और मोहम्मद सरफराज को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
राजस्थान में सर तन से जुदा नारे लगाने का आरोपी फखर जमाली का ममेरा भाई दरगाह में अंजुमन कमेटी का संयुक्त सचिव तारीक चिश्ती है। उसका बेटा आरोपी तौफीक चिश्ती है। तौफीक डिग्गी चौक इलाके में एक कैफे का संचालन भी करता है। पुलिस उसके आतंकियों से संबंध के बारे में भी पड़ताल कर रही है। पंजाब इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कहने पर किया गया था। बताया जा रहा है कि इसे खालीस्तान आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ,बीकेआई ने कराया था। इसका मास्टरमाइंड कनाडा में गैंगस्टर लखबीर सिंह लाड़ा है। गौरतलब है कि हमले में लांचर से जो रॉकेट दागा गया था, वह पाकिस्तान से आया था । इस मामले में पंजाब के कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

Home / Jaipur / आतंकी हमले के मामले में देर रात राजस्थान के इस शहर में मचा हडकंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो