
Photo- Patrika
जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की ओर से राज्य के सेवारत शिक्षकों के बेटा-बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए पात्रता रखने वाले शिक्षक 18 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति की राशि पाठ्यक्रम के अनुसार 3000 से 7500 रुपए प्रति सत्र तक होगी।
इस योजना में वे शिक्षक पात्र हैं जो पिछले पांच वर्षों से किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्था में कार्यरत हैं और अजमेर बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच तीन बार परीक्षक के रूप में कर चुके हैं।
यह सुविधा केवल एक संतान के लिए दी जाएगी और शिक्षक की वार्षिक आय 14 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। छात्रवृत्ति केवल एक शैक्षणिक सत्र के लिए दी जाएगी। अगले वर्ष के लिए नवीनीकरण हेतु पुन: आवेदन करना होगा।
अध्यापक कल्याण कोष न्यास छात्रवृत्ति 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया बोर्ड की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। वेबसाइट पर जाकर योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम और पारिवारिक आय के आधार पर दी जाएगी।
योजना में आवदेन के लिए नियम
Updated on:
16 Jul 2025 01:10 pm
Published on:
16 Jul 2025 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
