31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टूडेंट्स ने प्रस्तुत किए 290 पेपर और मॉडल

पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और इसकी आई ट्रिपलई स्टूडेंट ब्रांच की ओर से आयोजित नेशनल लेवल के दो दिवसीय टेक्निकल पेपर व मॉडल कॉन्टेस्ट 'टेक्नोवेशन 2021' का शनिवार को समापन हुआ।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jan 22, 2022

स्टूडेंट्स ने प्रस्तुत किए 290 पेपर और मॉडल

स्टूडेंट्स ने प्रस्तुत किए 290 पेपर और मॉडल


'टेक्नोवेशन 2021' का समापन
जयपुर। पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और इसकी आई ट्रिपलई स्टूडेंट ब्रांच की ओर से आयोजित नेशनल लेवल के दो दिवसीय टेक्निकल पेपर व मॉडल कॉन्टेस्ट 'टेक्नोवेशन 2021' का शनिवार को समापन हुआ। कॉन्टेस्ट का यह चौथा संस्करण अशरे राजस्थान चैप्टर, एसीएम स्टूडेंट चैप्टर, आईएसटीई, आईएसएलई और पूर्णिमा इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें देशभर के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स, टेक्नोक्रेट्स और रिसर्च स्कॉलर्स की ओर से 290 टेक्निकल पेपर और मॉडल प्रस्तुत किए गए। आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर पद्मश्री डॉ.डीबी पाठक उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे, जबकि आरटीयूए कोटा के वीसी प्रो.आर गुप्ता समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। मेजबान कॉलेज के डायरेक्टर डॉ.महेश बुंदेले ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
टेक्नोवेशन 2021 की समन्वयक डॉ. रेखा नायर ने इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। पूर्णिमा ग्रुप के डायरेक्टर राहुल सिंघी ने स्टूडेट्स को टेक सेवी बनने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यह वर्तमान समय की आवश्यकता है। पद्मश्री डॉ. डीबी पाठक ने कम्यूनिकेशन स्किल्स में सुधार करते रहने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। प्रो. आर गुप्ता ने स्टूडेंट्स को इनोवेशन के लिए मोटिवेट किया। अंत में पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के वाइस प्रिंसिपल पंकज धेमला ने धन्यवाद दिया। इस कॉन्टेस्ट के दौरान इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग,आईटीए मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्रों से संबंधित कीनोट टॉक भी आयोजित की गई।

.........................................................

भाजपा महिला मोर्चा ने प्रदेश प्रभारी बनने पर दीया कुमारी का किया स्वागत

जयपुर।

राजसमंद सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी को राजस्थान भाजपा महिला मोर्चा का प्रदेेश प्रभारी बनाया गया है। आज भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अल्का मूंदड़ा व महिला मोर्चा प्रदेश टीम ने सिटी पैलेस जाकर उनका स्वागत किया। अल्का मूंदड़ा ने प्रदेश टीम के साथ सांसद दिया कुमारी से विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई साथ ही कांग्रेस के राज में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जय श्री गर्ग, पूजा अग्रवाल, प्रदेश मंत्री बादाम वर्मा, दीपा नाथावत,प्रदेश मीडिया प्रभारी स्नेहा कम्बोज सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।