
जयपुर. गुलाबी नगर की तीज की शाही सवारी इस बार देश-दुनिया देखेगी। पर्यटन विभाग तीज की सवारी को सोशल प्लेटफॉर्म पर लाइव टेलीकास्ट करेगा। साथ ही शहर के पर्यटन स्थलों व सार्वजनिक जगहों पर भी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से तीज की सवारी को लाइव दिखाएंगे। वहीं सवारी निकलने से पहले ही छोटी चौपड़ व तालकटोरा की पाल पर लोकरंग की छटा बिखरेगी।
तीज पर जनानी ड्योढ़ी से 7 और 8 अगस्त को शाही लवाजमे के साथ तीज की सवारी निकलेगी। सवारी त्रिपोलिया गेट से निकल त्रिपोलिया बाजार, छोटी चोपड़ गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंचेगी। तीज की सवारी के दौरान 150 कलाकार राजस्थानी लोक नृत्यों की पस्तुति देंगे। सवारी से पहले ही छोटी चौपड़ और तालकटोरे की पाल पर लोक नृत्य शुरू हो जाएंगे। पर्यटन विभाग की तैयारी के अनुसार चोटी चौपड़ पर कलाकार घूमर और चरी नृत्य की प्रस्तुति देंगे। वहीं तालकटोरा पर कच्च छोड़ी नृत्य के साथ बैंडवादन होगा।
ये आकर्षण का केन्द्र
तीज की सवारी में राजस्थानी लोक कलाकार कालबेलिया नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य, घूमर, चरी व गैर नृत्य करते हुए आगे बढ़ेगे। वहीं मशक-भपंग के साथ शहनाई वादन भी सुनाई देगा। निशान हाथी के साथ ऊंट व घोडे भी शाही लवाजमे की शान बढ़ाएंगे।
पहली बार सवारी का लाइव प्रसारण
पहली बार पर्यटन विभाग के सोशल प्लेटफॉर्म कर तीज की सवारी का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इससे देश और विदेश में घर बैठे लोग भी इसे देख सकेंगे। शहर में कुछ जगहों पर एलईडी स्क्रीन पर भी सवारी दिखाने की तैयारी कर रहे हैं।
उपेन्द्र सिंह शेखावत, उप निदेशक पर्यटन
Published on:
30 Jul 2024 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
