19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीज उत्सव सीजन 3 का किया गया पोस्टर विमोचन, 4 अगस्त को होगा आयोजन

तीज उत्सव सीजन 3 का आयोजन 4 अगस्त को किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। वूमेंस एंपावरमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से तीज उत्सव सीजन 3 का आयोजन 4 अगस्त को किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।संस्था की अध्यक्ष सुशीला सारस्वत ने बताया कि 4 अगस्त को गोपालपुरा बायपास स्थित होटल सफारी में दोपहर एक बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। महोत्सव के दौरान विभिन्न पार्टिसिपेंट्स को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सोलो डांस के प्रथम, द्वितीय, तृतीय, मिस्टर एंड मिसेज तीज क्वीन, बेस्ट रैंप वॉक के प्रथम और द्वितीय, बेस्ट राजस्थानी ड्रेस के प्रथम और द्वितीय विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों की शुरुआत के साथ ही पोस्टर विमोचन मोती डूंगरी गणेश मंदिर प्रांगण में किया गया। जिसमे संस्था से जुड़ी महिलाओं ने कार्यक्रम की सफलता के लिए मोती डूंगरी गणेश की आराधना करने के साथ ही पोस्टर विमोचन किया। इस अवसर पर वाइस प्रेसिडेंट रेखा बंजारा, सुनीता सैनी, दीप्ति मारोता आदि महिलाएं मौजूद रही। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अभी चालू है और महिलाएं रजिस्ट्रेशन कराकर एक भव्य तीज महोत्सव का हिस्सा बन सकती है।