23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ACB Action : आय से अधिक संपत्ति का मामला तहसीलदार अस्मिता सिंह निलंबित

Tehsildar Asmita Singh Suspended : राजस्व मंडल अजमेर ने एपीओ चल रही झालरापाटन की तहसीलदार अस्मिता सिंह को निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय राजस्व मंडल किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
RPSC Examination Bribe Case

RPSC Examination Bribe Case

Tehsildar Asmita Singh Suspended : राजस्व मंडल अजमेर ने एपीओ चल रही झालरापाटन की तहसीलदार अस्मिता सिंह को निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय राजस्व मंडल किया गया है। राजस्व मंडल ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी के छापों और पूर्व में चल रहे मामलों के चलते पिछले माह अस्मिता सिंह को तहसीलदार के पद से एपीओ करते हुए उनका मुख्यालय राजस्व मंडल किया था, लेकिन उन्होंने वहां पर पदभार ग्रहण नहीं किया।

इसके बाद वह कर्मचारी ट्रिब्यूनल जोधपुर से स्थगन आदेश लेकर आ गई थी। फिर झालरापाटन तहसीलदार के पद पर भी उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अस्मिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है, उधर गुरुवार को जिला कलक्टर के आदेश से तहसीलदार कक्ष पर ताला लगाया है।

वर्तमान में बकानी के तहसीलदार गजेंद्र कुमार शर्मा को यहां का अतिरिक्त कार्यभार दे रखा है। वे यहां पर काम के लिए आते हैं लेकिन उप पंजीयन कार्यालय में या फिर तहसील में अन्य कक्ष में बैठते हैं। तहसील की राजस्व संबंधी देखरेख नायब तहसीलदार शंभूशरण श्रीवास्तव कर रहे हैं।