15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पारा लुढक़ा, सर्दी ने पकड़ी रफ्तार…

पहाड़ों की बर्फबारी और बारिश से सर्दी हुई तेज, मैदानी इलाकों में दिन में 8 डिग्री तक पारा लुढक़ा, ग्रामीण अंचलों में अलसुबह धुंध का असर

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Oct 18, 2023

weather_alert_03.jpg

IMD weather alert.

जयपुर. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से सक्रिय बारिश के दौर से पारे की उलटी चाल शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में पारा 8 डिग्री तक लुढक़ने से दिन में गर्मी के तेवर अब नरम हो चले हैं। वहीं रात में भी गुलाबी सर्दी का जोर अब बढऩे पर सर्दी महसूस होने लगी है। हिमालय क्षेत्र में शुरू हुई बर्फबारी के असर से उत्तरी सर्द हवाएं भी प्रदेश में सर्दी बढ़ाने में मददगार साबित हो रही हैं।

सर्द हवा से ठिठुरन हुई महसूस
प्रदेश में बीते दो दिन से अंधड़ बारिश और ओलावृष्टि होने पर सुबह शाम में सर्दी का जोर बढऩे पर ठिठुरन महसूस होने लगी है। अलवर और पिलानी में बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में पारा 8 डिग्री तक लुढक़ गया। अजमेर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री या उससे कम दर्ज किया गया। देश के उत्तर पूर्वी पहाड़ी इलाकों में शुरू हुई बर्फबारी का असर भी प्रदेश के मैदानी इलाकों पर पडऩे लगा है। उत्तरी हवाएं चलने से सर्दी अब रंगत में नजर आने लगी है।

कल से मौसम शुष्क, पारे में बढ़ोतरी संभव
मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ सुस्त पडऩे पर मौसम शुष्क रहने और फिर से दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि हवा में मौजूद नमी के कारण रात में तापमान स्थिर रहने व सुबह शाम में मौसम सर्द रहने की संभावना है।

सीकर सबसे सर्द
बीती रात प्रदेश में सीकर 14.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। वहीं प्रदेश के 16 जिलों में रात का तापमान 20 डिग्री से कम रेकॉर्ड हुआ। श्रीगंगानगर 16.5, हनुमानगढ़ 16.6, सिरोही 16.0, पिलानी 16.6, सीकर में फतेहपुर 174.0, करौली 18.0 और अलवर में न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री दर्ज हुआ। जयपुर में बीती रात पारा 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।