1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हद कर दी चोर ने: दिवाली के लिए तैयार करवाई थी ठाकुरजी की पोशाक, चढ़ावा सहित उसे भी ले गया

मंदिर में तीसरी बार बोला धावा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - मुरलीपुरा थाना इलाके का मामला

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Oct 21, 2022

हद कर दी चोर ने: दिवाली के लिए तैयार करवाई थी ठाकुरजी की पोशाक, चढ़ावा सहित उसे भी ले गया

हद कर दी चोर ने: दिवाली के लिए तैयार करवाई थी ठाकुरजी की पोशाक, चढ़ावा सहित उसे भी ले गया

जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में शिवपुरी आर्य नगर में स्थित हनुमान जी और शिव जी के मंदिर में तीसरी बार चोरों ने धावा बोला। चोर गुरुवार देर रात को तीन बजकर चालीस मिनट में चोरी करने के बाद फरार हो गया। जिस समय चोर दानपात्र को तोड़कर चोरी कर रहा था, उस दौरान मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसका पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। चोर ने मंदिर में रखे दानपात्र से पैसे चुरा लिए। मंदिर में चोरी होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि मंदिर में कुछ दिन पहले चोरी हुई थी, उसके आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए। चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि मंदिर में तीसरी बार उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि रात को भगवान का शयन करने के बाद मंदिर के पुजारी घर चले गए। सुबह जब वह मंदिर खोलने आए तो दान पात्र का ताला टूटा हुआ था। यह देखकर उन्होंने आस—पास के लोगों को और पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते मंदिर में लोग इकट्ठे हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर में जब पहले चोरी हुई तो तब ही अगर पुलिस आ जाती तो ऐसी घटना दुबारा नहीं होती। चोर को पहले ही पकड़ लिया जाता तो वो दुस्साहस नहीं करता। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही है। भगवान की पोशाक तक चोरी हो गई है। दिवाली से पहले मंदिर में चोरी की वारदात से पुलिस की गश्त व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है। मंदिर प्रबंधन दिवाली से पहले भगवान की नई पोशाक तैयार करवाई थी। चोर ने मंदिर में मूर्तियों से छेडछाड़ की और उसके बाद आसपास रखा सारा पूजा पाठ का सामान और अन्य सामान चुरा लिया। मूतियों के नजदीक ही कुछ रुपए भी रखे थे, वो कैश भी चोरी कर लिए गए।