10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाइपलाइन से घरेलू गैस के जयपुर में दस हजार कनेक्शन

सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूसन सिस्टम के तहत 8 साल में 96 लाख पाइपलाइन से घरेलू गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिए जाएंगे। राज्य की 33 जिलों में कार्यरत 14 गैस कंपिनयों को तय समय—सीमा में पाइपलाइन से गैस वितरण व्यवस्था और सीएनजी वितरण व्यवस्था को प्रभावी करने के निर्देश दिए हैं।

2 min read
Google source verification
पाइपलाइन से घरेलू गैस के जयपुर में दस हजार कनेक्शन

पाइपलाइन से घरेलू गैस के जयपुर में दस हजार कनेक्शन

सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूसन सिस्टम के तहत 8 साल में 96 लाख पाइपलाइन से घरेलू गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिए जाएंगे। राज्य की 33 जिलों में कार्यरत 14 गैस कंपिनयों को तय समय—सीमा में पाइपलाइन से गैस वितरण व्यवस्था और सीएनजी वितरण व्यवस्था को प्रभावी करने के निर्देश दिए हैं। जयपुर शहर में जोबनेर से कालवाड़ रोड होते हुए पाइपलाइन डाली जा रही है। जयपुर के कालवाड़ रोड़, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर और महेन्द्र सेज मेें 10 हजार कनेक्शन मार्च 23 तक जारी कर दिए जाएंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस व पेट्रोलियम डॉ.सुबोध अग्रवाल ने बताया कि सीएनजी गैस वितरण के लिए 1187 स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, वहीं 37,824 इंच किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी। राज्य सरकार पाइप लाइन से गैस वितरण व्यवस्था के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए गंभीर है इसी कारण से प्रगति की नियमित समीक्षा का निर्णय किया गया है।

यह भी पढ़े: जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 2.9 करोड़ रुपए का सोना

इस समय पाइपलाइन से एक लाख घरेलू गैस कनेक्शन जारी

एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य में इस समय पाइपलाइन से एक लाख 877 घरेलू गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। वहीं, 221 सीएनजी की स्थापना के साथ ही 7767 इंच किमी पाइपलाइन बिछाने का काम हो चुका है। जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, भरतपुर, सिरोही, जालौर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, अलवर, जयपुर, धौलपुर, कोटा, बाड़मेर, रावतभाटा, चित्तोडगढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, बूंदी अजमेर, पाली जयसमंद में कार्य आरंभ हो चुका है। एमडी आरएसजीएल रणवीर सिंह ने बताया कि राज्य में बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में एजीएपी, अलवर और जयपुर, कोटा बारां, चित्तोडगढ़ में टोरेंट, भीलवाड़ा, बूंदी, रावतभाटा को छोड़कर चित्तोड़, उदयपुर और प्रतापगढ़ में अडानी गैस, धौलपुर में एस्सेल, अजमेर, पाली, राजसमंद में इन्द्रप्रस्थ गैस, जालौर, सिरोही, बांसवाड़ा, डूंगरपुर में गुजरात गैस, कोटा में राजस्थान गैस, भरतपुर में गैल गैस, भिवाड़ी में हरियाणा गैस, बीकानेर, चुरु में दिनेश इंजीनियरिंग, झुन्झुनू, सीकर और नागौर में इंडियन ऑयल, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर व टोंक में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, गंगानगर व हनुमानगढ़ भारत पेट्रोलियम, झालावाड़ में मेघा इंजीनियरिंग द्वारा आधारभूत संरचना व पाइप लाइन से गैस वितरण और सीएनजी का कार्य किया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग