23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में देर रात दो समुदायों के बीच कहासुनी के बाद पथराव, इलाके में फैली दहशत

जयपुर में हवा सड़क स्थित नंदपुरी में बुधवार देर रात दो समुदायों के बीच कहासुनी के बाद पथराव हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
clash_in_jaipur.jpg

जयपुर में हवा सड़क स्थित नंदपुरी में बुधवार देर रात करीब 10:30 बजे दो समुदायों के बीच कहासुनी के बाद पथराव हो गया। नंदपुरी की मुख्य सड़क पर करीब दस मिनट तक दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंके। इससे क्षेत्र में दहशत हो गई।

सूचना पर सोढ़ाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उत्पातियों की संख्या देखकर आस-पास के पुलिस थानों से पुलिस बल बुलाया गया। मामला बढ़ने की आशंका पर डीसीपी योगेश गोयल अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस बल ने उत्पातियों को खदेड़ा।

डीसीपी गोयल ने बताया कि मंगलवार रात एक मोटरसाइकिल और आटो की टक्कर हो गई थी। उसमें मोटरसाइकिल सवार को चोट भी आई। उस समय विवाद के बाद मामला थाने पहुंचा, लेकिन दोनों पक्षों के गणमान्य लोगों ने समझाइश कर समझौता करा दिया।

इसके बाद बुधवार रात नंदपुरी की गली नंबर 3 और 5 से बड़ी संख्या में लोग मुख्य सड़क पर आ गए और फिर से विवाद शुरू हो गया। बात बढ़ने पर दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। देर रात तक क्षेत्र में पुलिस बल तैनात था। पुलिस पथराव करने वालों को चिन्हित कर रही थी।