
जयपुर। राजधानी में कभी होटल तो कभी मंदिर या कभी एयरपोर्ट पर दिन में मॉक ड्रिल करने वाली एनएसजी ने मंगलवार देर रात जयपुर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल की। रात करीब साढ़े बारह बजे एयरपोर्ट पर आतंकियों के घुसने की सूचना पर एनएसजी कमांडो, सीआईएसएफ कमांडो, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड सहित स्थानीय पुलिस और अन्य प्रशासनिक अमला एयरपोर्ट पहुंचा।
करीब डेढ़ घंटे की तलाशी के बाद एनएसजी ने आतंकियों को ढूंढ निकाला और घेराबंदी के दौरान आतंकियों द्वारा गोलीबारी करने जबावी कार्रवाई में एनकाउंटर कर दिया। इससे पहले आमेर से करीब दो दर्जन से अधिक वाहनों में एनएसजी और सीआईएसएफ एयरपोर्ट पहुंचे थे। स्थानीय पुलिस ने उनके मार्ग पर ग्रीनकोर कॉरिडोर बनाकर वाहनों को निकाला। इससे भी शहर में लोगों में कोतुहल हो गया था। कई लोग तो इस वाकये को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए।
ऐसे चला मॉक ड्रिल
जयपुर एयरपोर्ट पर आतंकवादियों की सूचना से एक बार तो हडकंप मच गया। पुलिस को जानकारी मिली कि एयरपोर्ट पर आतंकवादी घुस गए हैं। आतंकवादियों की सूचना पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। खबर मिलते ही पुलिस के साथ ही बम निरोधी दस्ता, जिला प्रशासन, मेडिकल टीम और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत पूरे क्षेत्र को घेर लिया और सघन तलाश अभियान शुरू कर दिया।
लोगों को हटाया
पुलिस और एनएसजी कमांडो ने एयरपोर्ट परिसर से तुरन्त पैसेंजर्स और स्टॉफकर्मियों को वहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए। इसके बाद सघन जांच अभियान शुरू किया गया। इस बीच एयरपोर्ट परिसर में हडकंप की स्थिति मच गई। लोग अपने परिचितों को इस बारे में फोन पर सूचना देने लगे। वहीं कई लोग तो इस वाकये को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए। सभी लोगों ने तब राहत की सांस ली जब उनको ये पता लगा कि यह सारी कवायद मॉक ड्रिल का हिस्सा थी।
Published on:
20 Dec 2017 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
