
अफीम की सप्लाई देने आया आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
अफीम, चरस, गांजा तस्करों को पकड़ने का सिलसिला लगातार जारी हैं। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत रोजाना अवैध मादक पदार्थ बेचने और खरीदने वालों पर कार्रवाई हो रही हैं। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ को बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अफीम बरामद की हैं। डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनिल कुमार विश्नोई (21) पुत्र बाबूलाल बरनवा पोस्ट सूतडी सरवाना जालौर हाल सरस्वती लाइब्रेरी के पास महेश नगर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की आए दिन होने वाली तस्करी को को रोकने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर थानाप्रभारी गुंजन सोनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 172 ग्राम अफीम बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी श्याम नगर थाना क्षेत्र से अफीम लेकर बस स्टैण्ड पर आया था। वह अफीम को बेच पाता इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क का पता लगा रही हैं।
Published on:
08 Aug 2021 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
