
जयपुर. बैंक प्रशासन की सूचना पर चित्रकूट थाना पुलिस सक्रिय हो जाती तो न केवल तीन लोग ठगी से बच जाते, बल्कि आरोपी भी पकड़े जाते। चित्रकूट क्षेत्र में अजमेर रोड पर एटीएम बूथ पर लोगों को झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह की बैंक ने एक माह पहले ही लिखित सूचना दी थी। चेताया कि दो संदिग्ध लगातार आ रहे हैं। पुलिस नहीं आई तो ठग बूथ पर लगातार सक्रिय रहे और एक-एक कर तीन लोगों दो लाख ३३ हजार रुपए ठग लिए।
ठगी की यह वारदात 4 फरवरी को हनुमान वाटिका निवासी निधी दुबे, विद्युत नगर निवासी अभय शर्मा व कृष्णा पथ निवासी अनिल कुमार पंवार के साथ हुई। आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम बूथ पर खड़े ठगों ने निधि दुबे से 93500, अभय शर्मा से 60 हजार रुपए तथा अनिल कुमार से 80 हजार रुपए ठग लिए। बूथ पर खड़े युवकों ने एटीएम बूथ पर पहुंचे ग्राहकों को झांसा दिया और कस्टमर केयर पर बात कराने के बाहने से पासवर्ड ले लिए। एक-एक कर तीन वारदात की।
चार फरवरी को हुई इस ठगी की आशंका बैंक प्रशासन ने एक माह पहले 8 जनवरी को ही जता दी थी। बैंक की ओर से चित्रकूट थाना पुलिस को लिखित में सूचना दी कि बूथ पर रात के समय गार्ड तैनात रहता है। बूथ पर लगे सीसीटीवी फुटेज से सामने आया है कि दिन के समय दो संदिग्ध युवक आते हैं। उन्होंने एटीएम से भी छेड़छाड़ का प्रयास किया। ये युवक 3 व 4 जनवरी को देखे गए। इस सूचना के बाद भी पुलिस ने ठोस कदम नहीं उठाया और चोर 4 फरवरी को वारदात को अंजाम दे गए।
-- हमे इसकी जानकारी नहीं है...
एक माह पहले की सूचना मेरी जानकारी में नहीं है। मैं देखकर ही बता सकता हूं।
सुरेन्द्र सिंह सिलायच, एसीपी वैशाली नगर
Updated on:
13 Feb 2024 08:50 pm
Published on:
13 Feb 2024 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
