18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कनिष्ठ लेखाकार भर्ती 2013 का मामला : अब शीघ्र भरे जायेंगे खाली पद!

अभ्यर्थी दीपक शर्मा ने बताया कि भर्ती शुरू हुए पांच वर्ष होने के बाद भी..

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Nov 27, 2017

LDC 2013

जयपुर।

कनिष्ठ लेखाकार भर्ती परीक्षा 2013 की रिजर्व लिस्ट के अभ्यर्थियों को अभी तक कोई नियुक्ति नहीं देने के मामले को लेकर सोमवार को अभ्यर्थियों ने राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री अमराराम को ज्ञापन दिया। अभ्यर्थी दीपक शर्मा ने बताया कि भर्ती शुरू हुए पांच वर्ष होने के बाद भी अभी तक ये पूरी नहीं हो पाई है। सरकार दो बार परीक्षा और पांच बार परिणाम भी घोषित कर चुकी है।

मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है...
आयोग ने आरक्षित सूची को 2017 में जारी किया था, जिसे लगभग छह माह हो चुके हैं। इसमें शामिल अभ्यर्थियों की अनुशंसा भी नहीं की गई है। विभिन्न आरटीआई से पता चला है कि अपात्र, अनुपस्थित और कार्यग्रहण नहीं करने के कारण करीब 400 पद व विशेष पिछड़ा वर्ग के 133 पद हैं रिक्त है। इनका मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे में करीब 550 पद रिक्त हैं जो आरक्षित सूची के अभ्यर्थियों से भरी जानी हैं। इस पर मंत्री अमराराम ने कहा कि मामले को लेकर सम्बन्धित विभाग को कहा जाएगा।

अभ्यर्थियों की खाली पदों को भरने की मांग...
कनिष्ठ लेखाकार भर्ती परीक्षा 2013 के खाली रहे पदों को भरने की मांग को लेकर आज अभ्यर्थियों ने बीजेपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थी दीपक शर्मा ने बताया कि सूचना के अधिकार से मिली जानकारी के हिसाब से अभी तक विभिन्न कारणों से कनिष्ठ लेखाकार के करीब 550 पद अभी तक खाली हैं।

भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दिया ज्ञापन...
करीब छह महीने पहले भर्ती में शामिल हुए परीक्षार्थियों की आरक्षित सूची भी जारी की जा चुकी है लेकिन अभी तक इस आरक्षित सूची से वरीयता के आधार पर खाली रहे पदों पर भर्ती की अनुशंषा नहीं की जा रही है। इस कारण पात्र अभ्यर्थियों में असंतोष है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे खाली पद भरने की मांग को लेकर पूर्व में कई जगह ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। अभ्यर्थियों ने आज भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान ज्ञापन देकर विज्ञापित सभी भर्ती पदों को आरक्षित सूची के अभ्यर्थियों से भरने की मांग की।