
इस मौके पर अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया
जयपुर। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने अपनी मनमोहक अदाओं से मन मोह लिया। मौका रहा, झोटवाड़ा स्थित सेंट एंसलम्स नॉर्थ सिटी स्कूल के सिल्वर जुबली कार्यक्रम का। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के कोयर की ओर से प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई। इस बीच मूक-बधिर छात्रों की ओर से नृत्य का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में से सजी नृत्य-नाटिका से बच्चों ने अभिभावकों का दिल जीता। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि रेवरेन्ड ओसवाल्ड लुईस, विशिष्ट अतिथि फादर रेमंड कोएल्हो और विशेष अतिथि अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अंत में स्कूल की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
Published on:
21 Oct 2024 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
