डीएमआईसी योजना में प्रथम चरण का काम शुरू हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी परियोजना में शामिल उत्तरप्रदेश के दादरी- बोडाकी में जमीन के अधिग्रहण के बाद टेंडर निकल दिए गए हैं। इसमें टॉउनशिप, बिजली, सड़क पानी, चार दिवारी, ऑफिस सहित जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे हैं।
दूसरे चरण में नीमराणा व भिवाड़ी के लिए टेंडर प्रक्रिया होगी। राजस्थान में 5 जोन बनाए गए हैं। पहले जोन में खुशखेड़ा-भिवाड़ी-नीमराणा शामिल हैं। दिल्ली मुम्बई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर का काम तेजी से शुरू हो गया है। सात राज्यों को 24 हिस्सों में बांटा गया है। राजस्थान में यह कॉरिडोर 553 किलोमीटर लम्बा है।
राजस्थान को पांच हिस्सों में बाटा गया है। प्रथम हिस्से में खुशखेड़ा-भिवाड़ी-नीमराणा आते हंै। नीमराणा के 10 गांवों में 1425 हैक्टेयर जमीन का आवार्ड घोषित हो चुका है। प्रथम चरण में ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र व नोएडा के लिए 200 करोड़ रुपए का टेंडर निकाला गया है।
इसमें 447 एकड़ जमीन पर टॉउनशिप, सड़क, बिजली, पानी, ऑफिस सहित अन्य विकास कार्य होंगे। इसी तरह से मुम्बई में कॉरिडोर का काम शुरू हो गया है। दूसरे चरण में अलवर क्षेत्र के लिए टेंडर प्रक्रिया हो सकती है। टेंडर प्रक्रिया होते ही नीमराणा व भिवाड़ी में विकास कार्य होंगे।
दादरी से शुरुआत
नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 16 किलोमीटर लम्बा कॉरिडार का हिस्सा है। ग्रेटर नोएडा के दादरी में बोडाकी गांव से कॉरिडोर की शुरुआत होगी। दोनों शहरों में 2000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है।
इसमें 447 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। इसमें से 302 एकड़ जमीन की डीएमआईसी के नाम रजिस्ट्री भी हो चुकी है। बोडाकी, पाली, गुलिस्तानपुर, मंगरोली, छपरोली, गुर्जर, झट्टा व बादौली गांवों की जमीन ली गई है।
पहले अलवर में विकास
अंकुर दधीचि एटीपी एनसीआर ने बताया कि नीमराणा में 10 गांवों की जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। टेंडर प्रक्रिया एनसीआर बोर्ड अपने स्तर पर करेगा। राजस्थान में सबसे पहले अलवर के नीमराणा, भिवाड़ी व खुशखेड़ा क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू होंगे।
निर्माण कार्य शुरू
लीनू सहगल जीएम नियोजन डीएमआईसी ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं। डीएमआईसी प्रोजेक्ट में तेजी से कार्य चल रहा है। प्रथम चरण में कॉरिडोर की शुरुआत के हिस्से में काम शुरू हुआ है। अभी 200 करोड़ रुपए के टेंडर निकाले गए हैं।