
जयपुर। एक पेड़ मां के नाम अभियान को राजस्थान को पूरा ग्रीन होने तक जारी रखा जाएगा। प्रदेश में अब तक लगाए जा चुके 6 करोड़ वृक्षों के संरक्षण के लिए टीम गठित कर कार्य सुनिश्चित किए जाएंगे। यह बात पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के केंद्रीय चेयरमैन राहुल द्विवेदी ने कही। एक होटल में प्रदेश के सभी जिलों में जिला प्रमुख सदस्य नियुक्त करने के कार्यक्रम में द्विवेदी ने संबोधित किया।
इस मौके पर द्विवेदी ने बताया कि परिषद केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन को लेकर नीतियों के साथ हैं। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के अभियान एक पेड़ मां के नाम को भी पूरे राजस्थान में लेकर जा रहे हैं। जिससे प्रदेश को एक हरित प्रदेश बनाया जा सके।
कार्यक्रम में प्रदेश चेयरमैन देशराज वर्मा ने कहा कि राजस्थान पौधरोपण के कार्यक्रम में देश में आगे रहेगा। राजस्थान के सभी जिलों में ग्राम पंचायत तक कार्यकारणी बनाई है। जनवरी तक 1 करोड़ नए सदस्य जोड़ लिए जाएंगे। इस मौके पर केंद्रीय टीम से सत्यपाल सिंह, लक्ष्मण लोहना, उदयन कुलश्रेष्ठ, सुनील मुद्गल व राज्य के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
26 Oct 2024 09:02 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
