23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के दो मंत्रियों को सता रहा हार का डर, सुरक्षित सीटों पर नजर

मंत्री महेश जोशी किशनपोल और लालचंद कटारिया आमेर से चुनाव लड़ने के इच्छुक

2 min read
Google source verification
mahesh_joshi.jpg

जयपुर। गहलोत कैबिनेट में शामिल जयपुर शहर के दो दिग्गज विधायकों को अपनी मौजूदा सीट से हार का डर सता रहा है, ऐसे में इन दोनों विधायकों की इच्छा अपनी सीट की बजाए दूसरी सीट पर जाकर चुनाव लड़ने की है। इसके लिए दोनों की नजर सुरक्षित सीटों पर है। दोनों ही नेता पूर्व में इन सीटों से विधायक रह चुके हैं।

दरअसल झोटवाड़ा से विधायक और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया अपनी मौजूदा सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, वही हवा महल से विधायक और जलदाय मंत्री महेश जोशी भी हवा महल से चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं।


सूत्रों की माने तो दोनों ही विधायकों के यहां एंटी-इनकम्बेंसी ज्यादा है। कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता की भी नाराजगी इन्हें झेलनी पड़ रही है, जिसके चलते इन मंत्रियों को अपने विधानसभा क्षेत्र में हार का डर सता रहा है। बताया जा रहा है कि इसी को देखते हुए मंत्रियों ने सुरक्षित सीटों पर नजर गढ़ा दी है।

कटारिया आमेर और जोशी किशनपोल से चाहते हैं टिकट

विश्वस्त सूत्रों की माने तो कैबिनेट मंत्री कटारिया झोटवाड़ा की बजाए आमेर और जोशी हवा महल की बजाए किशनपोल से चुनाव लड़ना चाहते हैं। कटारिया जहां पूर्व में आमेर से विधायक रह चुके हैं तो जोशी भी किशनपोल से विधायक रह चुके हैं।
हालांकि पार्टी हाई कमान किसी भी विधायक के सीट बदलने के पक्ष में नहीं बताए जाते हैं।

सुरक्षित सीटों पर भी चुनौती कम नहीं

इधर भले ही कटारिया आमेर और जोशी किशनपोल से चुनाव लड़ना चाहते हों लेकिन यहां भी उनके सामने चुनौतियां कम नहीं हैं।किशनपोल से अमीन कागजी विधायक हैं तो आमेर से सचिन पायलट के खास समर्थक माने जाने वाले प्रशांत शर्मा टिकट मांग रहे हैं।

प्रशांत को टिकट दिलवाने के लिए पायलट एड़ी- चोटी का जोर लगाए हुए हैं। किशनपोल में विधायक कागजी का दावा मजबूत है। ऐसे में चर्चा यही है कि अगर इन सीटों पर जोशी और कटारिया की बात नहीं बन पाती है तो फिर इन्हें अपनी मौजूदा सीटों से ही चुनाव लड़ना होगा।