
जयपुर। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि “अच्छी बात है कि डोटासरा ने साढ़ू बना लिया, हमें कोई दिक्कत नहीं। गुर्जर को भी साढ़ू बना लो, इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है।
इससे पहले डोटासरा ने बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में किसान महासम्मेलन में कहा था कि किरोड़ी लाल मीणा उनके साड़ू बन गए हैं। उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की बात मंत्री नहीं मान रहे हैं और मंत्री की बात विधायक नहीं मान रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सर्कस बन गई है। जो केवल विदेश यात्राओं और महंगे सूट में व्यस्त है, जबकि किसानों और गरीबों की कोई सुध नहीं ले रहा। इसके बाद अब किरोड़ी लाल मीणा का जवाब आया है।
Published on:
17 Sept 2024 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
