
Nirmal Chaudhary: एक छात्र के एडमिशन को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में बवाल हो गया। इस पर पुलिस और छात्रनेता आमने सामने हो गए। एक बार तो माहौल कुछ खराब होने जैसे स्थिति आ गई। दोनो पक्षों में तीखी नोंक झोंक हुई। इस घटना के वीडियो जब सोशल मीडिया पर आए तो दोनो पक्षों को लेकर मैसेज का दौर शुरू हो गया।
दरअसल छात्र नेता निर्मल चौधरी और कुछ समर्थक कल आरयू पहुंचे थे। वहां पर नवीन रेगर नाम के एक छात्र को एडमिशन दिलाने का मामला था। आरोप था कि RU प्रशासन छात्र को एडमिशन नहीं देर रहा, टरका रहा है। जबकि उसके पास उचित दस्तावेज होने के साथ ही कोर्ट का अनुमति पत्र भी है। ऐसे में जब आरयू में छात्र जमा होने लगे तो वहां से पुलिस को सूचना दी गई।
गांधी नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो छात्र नेता निर्मल चौधरी और कुछ पुलिसकर्मियों में तीखी नोंक झोंक हो गई। ऐसे में दोनो पक्षों में विवाद बढ़ता चला गया। छात्र नेता ने इंस्पेक्टर को कहा कि मुझे निर्मल चौधरी कहते हैं…. ध्यान रखना। इस पर इंस्पेक्टर ने कहा कि अगर मेरे किसी सिपाही को कुछ कहा ना तो ध्यान रख लेना……। सही नहीं होगा। दोनो पक्षों में कुछ देर नोंक झोंक हुई।
Published on:
11 Sept 2024 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
