25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब तक तोडेंगे नहीं.. तब तक छोडेंगे नहींः पुलिस की गाड़ी से कूदकर भागा था गैंगस्टर, कुछ देर के बाद पुलिस के कंधों पर आता दिखाई दिया, अब अस्पताल में

रोकने की कोशिश करने पर उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपी अलीशेर कुरैशी और इरफान निवासी हाथिया थाना बरसाना जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया था

less than 1 minute read
Google source verification
bharatpur_policephoto_2023-04-25_07-55-14.jpg

Bharatpur pic

जयपुर
Rajasthan Police राजस्थान पुलिस लगातार बदमाशों और गैंगस्टर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं। भरतपुर पुलिस को भी इसी तरह के निर्देश जारी किए हैं। भरतपुर में शुक्रवार को वाहन चोरी और पुलिस पर फायरिंग के आरोप ने पकडे गये आरोपी द्वारा तस्दीक के लिए ले जाते समय पुलिस जाब्ते के साथ हाथापाई कर भागने के प्रयास के दौरान सुखी नहर में कूदने से चोटिल हो गया। आरोपी को दोबारा पुलिस ने हिरासत में ले लिया। फिलहाल आरोपी को भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।


एसपी श्याम सिंह ने बताया कि शुक्रवार 21 अप्रैल को एसएचओ डीग कोतवाली दौलत कुमार साहू और साइबर अपराध तकनीकी यूनिट भरतपुर की टीम द्वारा डीग कस्बे में वाहन चोरी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो युवक बाइक पटक कर भागने लगे। रोकने की कोशिश करने पर उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपी अलीशेर कुरैशी और इरफान निवासी हाथिया थाना बरसाना जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया था


रविवार को आरोपी अली शेर को तस्दीक के लिए पुलिस की टीम मौके पर ले जा रही थी। रास्ते में गांव नगला कोकिला में अलीशेर पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर गाड़ी की खिड़की से कूद कोकिला नहर के पुल से नहर में कूद गया। कूदने से पैरों में गंभीर चोट आई जिसे पुलिस टीम ने दोबारा हिरासत में ले लिया। चोटिल अलीशेर को पहले सीएचसी डीग, बाद में आरबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया। उसके दोनो पैरों में गंभीर चोटें लगी हैं।