
यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ाया
जयपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 06521/06522, यशवन्तपुर-जयपुर-यशवन्तपुर साप्ताहिक सुविधा त्यौहार स्पेशल ट्रेन यशवन्तपुर से 10, 17, 24 और 31 दिसंबर को (प्रत्येक गुरूवार को) और जयपुर से 12, 19, 26 दिसंबर और 2 जनवरी को (प्रत्येक शनिवार को) संचालित होगी। इस ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों की समय-सारणी पूर्व में संचालित गाड़ी सं. 82653/82654 अनुसार ही रहेगी।
गाड़ी संख्या 06205/06206, बैंगलूरू-अजमेर-बैंगलूरू साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल ट्रेन बैंगलूरू से 11, 18 और 25 दिसंबर को (प्रत्येक शुक्रवार को) और अजमेर से 14, 21 और 28 दिसंबर को (प्रत्येक सोमवार को) संचालित होगी। इस ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों की समय-सारणी पूर्व में संचालित गाड़ी सं. 16531/16532 अनुसार ही रहेगी। साथ ही संचालन के दौरान इस ट्रेन का ठहराव कर्जत, लोनावला और मेहसाना स्टेशनों पर नहीं होगा।
गाड़ी संख्या 06534/06533, बैगलूरू-जोधपुर-बैगलूरू साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल बैगलूरू से 13, 20 और 27 को (प्रत्येक रविवार को) और जोधपुर से 16, 23 और 30 दिसंबर को (प्रत्येक बुधवार को) संचालित होगी। इस ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों की समय-सारणी पूर्व में संचालित गाड़ी सं. 16534/16533 अनुसार ही रहेगी। साथ ही इस ट्रेन का ठहराव किर्लोस्करवाडी, लोनावला और लूनी स्टेशनों पर नहीं होगा।
Published on:
07 Dec 2020 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
